आपको बता दे की उर्फी जावेद जो की एन्जॉय करने के लिए दुबई गई हुई थी मगर उनको यह बात बिलकुल मालूम नहीं थी की दुबई जेना उनको इतना महंगा पड़ जाएगा दरसल उर्फी को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
उन्हें पब्लिक में अंग-प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहनकर वीडियो बनाने के की वजह से उर्फी को दुबई पौलुस ने गिरफ्तार कर लिया है।
View this post on Instagram
उर्फी ने दुबई में एक वीडियो बनाया था जिसमे उन्होंने काफी रिवीलिंग कपड़े पहने हुआ थे जो की दुबई के लोगो को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी ये कपड़े दुबई के लोगों के हिसाब से बेहद रिवीलिंग थे. असल में उनके आउटफिट के साथ कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वह खुले में वीडियो शूट रही थीं और ऐसे में खुले में दुबई के लोगों के अनुसार ऐसे कपड़े पहनकर वह ऐसा वीडियो नहीं शूट कर सकतीं.थी।
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार हमको जानकरी हासिल हुई की दुबई के लोगों को उर्फी का आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा। जिसके बाद पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज करा दी गई हालाँकि आप उस वीडियो में देख सकते ही की उर्फी ने यह वीडियो को जहा पर शूट किया था वो एक खली जगह थी मगर वहीं, दुबई के नियमों के मुताबिक उस जगह पर रिवीलिंग कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है हालाँकि अभी तक उर्फी जावेद की हिरासत में लिए जाने की खबर कंफर्म नहीं हुई है क्यों की अभी तक खुद उर्फी ने कुछ नहीं कहा है।