बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जिनका आज जन्मदिन है आज वो 54 साल के हो गए है बॉबी देओल बॉलीवुड के एक बहुत ही मशहूर अभिनेता के बेटे है जिनको हफर कोई जनता है धर्मेंद्र के बेटे है जिसकी वजह से भी वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर है आज उनके जन्मदिन के मोके पर हम आपसे उनके जीवन के एक किस्से के बारें में बात करने जा रहे है यह बात बहुत ही कम लोगो को मालूम है की बॉबी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र से बिलकुल भी नहीं बनती थी।
एक वक़्त ऐसा था जब बॉबी देओल अपने पिता से नफरत करते थे बता दे की ऐसा कहा जाता है की उनके पिता उनको कुछ नहीं समझते है और उनकी हर बात पर अपने बगावती तेवर दिखाने लगते हैं यह बात खुद बॉबी ने अपने इंटरव्यू में बताई थी और कहा था की उनकी जिंदगी में एक ऐसा किस्सा घटा था, जिसके बाद वह अपने परिवार से बिल्कुल अलग-थलग हो गए थे, बिल्कुल बगावत करने वाले हो चुके थे उन्होंने अपने उस किस्से के बारें में बात करते हुआ कहा 18 साल की उम्र में मैं पहली बार डिस्को गया था। उसके बाद मेरे अंदर एक विद्रोही ने जन्म ले लिया था। मैं सालों तक अपने पेरेंट्स की हर बात को टालता रहा।
उन्होंने आगे कहा ”मैं पापा की बातों को नजरअंदाज करता था। भले वो मुझे मेरे भले की ही बातें क्यों न समझाते थे, फिर भी मैं जैसे अंधा हो चुका था और उनकी बातें न मानने और सुनने की मैंने ठान ली थी। यही वो वक्त था जब मेरे और पापा के रिलेशन सबसे ज्यादा खराब दौर से गुजर रहे थे। वह कभी मारते या डाटते नहीं थे लेकिन उनकी आंखों में मेरे लिए चिंता दिखती थी। यह सब देखकर उन्हें दुख होता था, फिर भी मैं वही करता था जो मुझे करना होता था।हमें बचपन से अपने पापा के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। वो अक्सर शूट्स में बिजी रहते थे। और यही वजह है कि मेरे और पापा के बीच हमेशा एक गैप रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि मैं उनसे अपनी कई सारी बातें शेयर ही नहीं कर पाता था, पर जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, पापा की बातों को समझने लगे।”
बॉबी ने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। बादल का किरदार निभाकर पहली ही फिल्म से बॉबी को देशभर में पहचान मिली और साथ मिला फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड। शुरुआती करियर में बेहतरीन फिल्मों में नजर आए एक्टर को कुछ ही समय बाद साइड रोल मिलने लगे थे उसके बाद में वो फिल्मो में भी नजर नहीं आते थे मगर सलमान खान के साथ में वो अभी कुछ सालो पहले रेस 3 में जबसे नजर आये है तबसे वो एक बार फिर से मशहूर हो गए है आज बॉबी आश्रम सीरीज का चेहरा हैं जिसको बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जाता है।