एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो की अक्सर अपनी बोल्ड कपड़ो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है पहले तो वो सिर्फ बोल्ड कपड़ो की की वजह से ही रहती थी अब तो वो अपने बोल्ड बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहने लग गई है अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी को हर बार ट्रोल भी किया जाता है। कई बार तो उनके अतरंगी कपड़ों का मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है मगर उसके बाद में भी उर्फी को किसी की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है हाल ही में उर्फी ने एक और बयां दिया है जिसको सुन कर सबको बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है।
Meri dp itni dhaasu, Chitra Meri saasu
— Uorfi (@uorfi_) January 9, 2023
उर्फी जावेद ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुआ लिखा मेरी डीपी इतनी धासू, चित्रा मेरी सासू’। अब उनकी यह बात से सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहे है दरसल उर्फी ने यह बात बीजेपी नेता चित्रा वाघ पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया चित्रा वाघ ने कुछ दिनों पहले उर्फी पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी। इसके साथ ही चित्रा ने उर्फी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
आपको बता दे की चित्रा वाघ वहीं नेत्री हैं जिन्होंने उर्फी के कपड़ो के लेकर आपत्ति जताई है चित्रा का कहना था कि उर्फी बोल्ड कपड़े पहन कर मुंबई की सड़कों पर अश्लीलता फैला रही हैं। ऐसे में भला उर्फी भी कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने नए साल की शुरुआत में बिना किसी का नाम लिए हुए लिखा था, ‘नंगा नाच जारी रहेगा।’ उर्फी की इस बात से चित्रा को काफी गुस्सा आया था यहां तक की उन्होंने उर्फी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग भी की है। यही वजह है कि वह उर्फी के निशाने पर आ गई हैं। उर्फी अपने ट्वीट के जरिए शायरी के अंदाज में लगातार चित्रा वाघ पर निशाना साध रही हैं। इससे पहले के ट्वीट में उर्फी ने चित्रा का मजाक उड़ाते हुए लिखा था बात दें कि उर्फी ट्विटर पर इंस्टाग्राम की अपेक्षा कम सक्रिय दिखती हैं। ऐसे में उर्फी को ये ट्वीट इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।