हाल ही में इंटरनेट पर फेमस हुए “बाबा का ढाबा” काफी वायरल हुआ था और इस बुजुर्ग कपल की मदद करने के लिया कई लोग आगे आए थे पर अब बाबा का ढाबा’ के नाम पर पैसों के हेर फेर की बात सामने आ रही है बता दे ये आरोप YouTuber लक्ष्य चौधरी ने गौरव वासन पर लगा है जिन्होंने ‘बाबा का ढाबा’ को सोशल मीडिया पर फेमस किया था।
बता दे की 26 अक्टूबर को लक्ष्य चौधरी ने एक वीडियो शेयर की थी जिसका नाम ‘JAAGO DONOR JAAGO’ था वीडियो में, लक्ष्य ने गौरव पर ये आरोप लगाए हैं उन्होंनेबुजुर्ग जोड़े के लिए फाइनेंशियल हेल्प के नाम पर ऑनलाइन अभियान चलाया और पैसे इकट्ठे किए पर उसे कांता प्रसाद को दिया ही नहीं गया।
जैसा की आप जानते है की 8 अक्टूबर को ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अगर की तरह फेल गई थी बता दे की वीडियो यूट्यूबर गौरव वासन ने शूट कर अपने चैनल पर अपलोड किया था इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पैसे दान करके उनकी आर्थिक मदद करने के लिए भी कहा वैसे लक्ष्य के इस आरोपों के जवाब में गौरव वासन ने कहा कि उन्होंने कोई स्कैम नहीं किया है।
गौरव वासन ने कहा कि “मेरे पास 3.35 लाख रुपए इकट्ठे हुए थे, जिसमें से 2.33 लाख रुपए का चेक मैंने कांता प्रसाद को दिया है और एक लाख सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए हैं. इस बारे में जल्द ही अपने बैंक स्टेटमेंट को साझा करूंगा”।वही बाबा का ढाबा के बारे में अतुल ने जब वीडियो रिलीज किया, तो वो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया आम लोगो के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी लोगों से मदद की अपील की थी।