Bigg Boss के चाहने वालों को बड़ा झटका, बिग बॉस 2020 हुआ पोस्टपोन

इंडियन टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस जिसका हर साल लोगो को इंतजार रहता है और जब लोगो को पता चला की बहुत ही जल्द बिग बॉस का 14 सीजन आने वाला है तो लोगो कड़ी एक्ससिटेड हो गया पर आप जानते है की ये साल 2020 चल रहा है और इस साल कोई भी चीज अच्छी नहीं हुई है।आपको बता दे की इस शो को आने में और समय लगने वाला है।

बिग बॉस 2020 के सितंबर महीने के आखिरी में शुरू होने की अटकलें थीं पर अब शो के मेकर्स को इस शो को एक महीने आगे खिसकना पड़ रहा है उसकी वजह है मुंबई में आई भारी बारिश जिस की वजह से सेट पर रिपेयर वर्क को नुकसान पहुंचा है और बिग बॉस का सेट कंटेस्टेंट्स के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है इस समय सेट पर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार अब शो अक्टूबर में टेलीकास्ट होगा और ऐसा माना जा रहा है की मेकर्स शो को 4 अक्टूबर से लाइव करने का प्लान कर रहे हैं पर अभी के लिए शो के प्रीमियर को लेकर संशय ही बना हुआ है क्योकि इस बार शो की सिग्नेचर लाइन है देखिते है की इस साल शो किसी नए रूप से लोगो के सामने आता है वैसे शो के प्रोमो और टीजर में सलमान खान नए तेवर में नजर आ रहे हैं

 

सलमान के इस रूप को देखर लोगो भी इसे काफी पसंद कर रहे है पर इस बार शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स घर में नजर आएंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है ऐसा माना जा रहा है की इस बार जैसमीन भसीन, पवित्र पुनिया, एजाज खान और नैना सिंह नजर आ सकते हैं।