बिग बॉस के सीजन 14 की पहली कंटेस्टेंट जो घर से बेघर हुई है उनका नाम है सारा गुरपाल वैसे रिपोर्ट का कहना है की सारा गुरपाल को मेकर्स ने एक सीक्रेट रूम में जगह दी है और बहुत ही जल्द वो घर में वापसी करने वाली है घर से बहार आने के बाद सारा अपने अपने होमटाउन आ गई है और उनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमे उनकी आंखों की हालत काफी खराब दिख रही है।
एक टास्क के दौरान सारा की आखों पर वार कर दिया था वैसे सारा ने घर से बाहर आते ही कहा भी है कि निक्की ने अपने नाखूनों से उन्हें नोंच लिया था इस वजह से वो अपनी आंखों को ठीक से खोल भी नहीं पा रही थी वैसे निक्की तम्बोली के इस व्यवहार के लिए हर कोई उन्हें गलत कह रहा है।
sara
टास्क के दौरान सारा बुलडोजर पर बैठी थी और निक्की उन्हें अनसुना कर उसकी जगह लेने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान , निक्की ने जब उनके चेहरे को रगड़ना शुरू कर दिया और तब उनका नाखून उनकी आँख में लग गया।
बता करे सारा की चोट के बारे में तो आप देख ही सकते है की उनकी आँखो का क्या हाल हो चूका है हार साल किसी न किसी कंटेस्टेड को टास्क के दौरान ऐसी चोटे आती रहती है पिछले साल देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ भी कुछ असा ही हुआ था उनकी बैक में चोट लगाने की वजह से उन्हें शो को अलविदा कहाँ पड़ गया था।