भूमिका चावला जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म तेरे नाम से की थी जिनके बाद उन्हें काफी लोकप्रिय मिली बॉलीवुड के साथ साथ उन्होंने टॉलीवूड की भी कई फिल्मो में काम किया है और वो वह पर भी काफी सक्सेसफुल रही है पर इसके बाद भी वो बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मो में नजर नहीं आई है उनकी आख्रिरी बॉलीवुड फिल्म “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” थी ।
बॉलीवुड बता दे की उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के मशहूर शो ‘हिप हिप हुर्रे’ से की थी जिसके बाद उन्हें सलमान के साथ फिल्म तेरे नाम में काम करने का मौका मिला जिसके बाद, उन्होंने ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘सिलसिला’, और ‘दिल जो भी कहे’ जैसी फिल्मो में काम किया जब उन्हें अच्छी फिल्मे नहीं मिली तो उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वापस की जहा पर उन्हें काफी सफलता मिली।
वैसे बात करे भूमिका की लव लाइफ के बारे में तो उन्होंने साल 2007 में भरत ठाकुर से शादी की वैसे बता दे की भरत, भूमिका के योगा टीचर थे इन दोनों का अफेयर 4 साल तक चला और बाद में दोनों से शादी कर ली भूमिका और भरत ने 21 अक्टूबर, 2007 को नासिक के एक गुरुद्वारे में शादी की थी और 7 साल बाद यानी के साल 2014 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने।
अपनी बेटी के आने के बाद उन्होंने अपनी ज़िन्दगी आए बदलावों के बारे में बात की वो कहती है “माता-पिता बनने के बाद बहुत सारी चीजें बदल जाती हैं. हर दिन किसी भी मां के लिए सीखने का एक नया सबक है. जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है मां भी बड़ी होती है” वैसे साल 2011 ऐसे अफवाह सुनने में आई थी उनके उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा है पर इसपर भूमिका अपने पति के बचाव के लिए आगे आई थी दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया।