मशहूर भोजपुरी एक्टर समर सिंह ने अभी कुछ वक़्त पहले ही मुंबई में एक नया घर लिया है जिसका उद्घाटन उन्होंने हाल ही में किया है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है उनके घर के इस उद्घाटन में शामिल होने के लिए उनके परिवार वाले भी आए हुआ है बताया जा रहा है की समर सिंह ने एक्टर पवन सिंह के घर के पास में लिया है भोजपुरी देसी स्टार ने पूजा-पाठ के साथ घर का उद्घाटन किया है।
समर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है और सबका शुक्रिया अदा भी किया है वीडियो को शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मार्कण्डेय महादेव की कृपा से आज मुंबई में घर की पूजा सम्पन्न हुई आप सब का प्यार बना रहे’.बतया जा रहा है की समर सिंह का घर काफी शानदार है अंदर से दिखने में भी और इसकी कीमत भी कही ज़्यदा है।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की उनके घर की कीमत साढ़े 5 करोड़ है हालाँकि अभी तक उनके घर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है उनके घर का इंटीरियर डिजाइनिंग अभी बाकि है मगर अभी भी उनका घर अंदर से देखने में बहुत ही आलीशान है समर के वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द ही टिक टॉक स्टार से भोजपुरी एक्ट्रेस बनीं शिल्पी राघवानी के साथ म्यूजिक वीडियो ‘एगो दिल बना दsगोदनवा से’ में नजर आने वाले हैसमर सिंह ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत स्टेज शो से किया था। उनका एक गाना था “गन्ना के रस” जिससे उन्हें थोड़ी-थोड़ी प्रसिद्धि मिलना शुरू हो गई थी। उसके बाद का एक और प्रसिद्ध गाना गाया था।”रतिया कहां बितावला” एक गाना आया था। यह गाना भी हिट हुआ था। इसके बाद एक सबसे प्रसिद्ध गाना जो कि “थ्रेसर” के नाम से था