भारती के बेटे गोला ने पहली बार बोला कुछ ऐसा, खुशी से झूम उठे पापा हर्ष लिंबाचिया

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और होस्ट हर्ष लिंबाचिया जो की साल 2022 में माता पिता बने है जिसकी ख़ुशी उनको बहुत ही ज़्यदा है भारती अपने बेटे से जुडी हर जानकरी सोशल मीडिया पर देती रहती है वो अपने बेटा को प्यार से गोला बोलती है जिसकी वो सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो और तस्वीरों को शेयर करती रहती है बता दे की भारती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने बतया है की उनका बीटा अब बोलने लग गया है ।

आपको बता दे की भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को इस वक़्त का काफी वक़्त से इंतजार था जब उनका बेटे उन दो दोनों को मम्मी पापा बोले और जब उनके बेटे ने उनको यह बोलै तब कपल की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा दोनों ही ख़ुशी से पागल हो जाते है हालांकि ये शब्द सुनने में उन्हें 9 महीने लग गए। गोला ने अब जाकर उनके कान को तृप्त किया है यह वीडियो को भारती ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है जहा पर यह बोलती हुई नजर आ रही है।

 

भारती बेटे को बुलवाने की कोशिश करते हुए कहती हैं,”मामा- पापा।” थोड़ी मेहनत के बाद गोला मामा तो नहीं, लेकिन पापा कहता है और कई बार दोहराता है। बेटे के मुंह से पहला शब्द पापा सुनकर हर्ष की खुशी से झूम उठे और कहने लगते हैं, “पापा बोल दिया, पापा बोल दिया।” इस वीडियो को शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा गोला का पहला शब्द पापा है। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा पसंद किया जा रहा है और हर कोई इस वीडियो में गोला की तारीफ कर रहे है गोला का पहला शब्द पापा है जिसका असल में नाम उन्होंने लक्ष्य सिंह लिंबाचिया रखा है मगर वो अपने बेटे को प्यार से गोला बोलती है।