भाग्यश्री ने बताया बॉलीवुड का काला सच, शादीशुदा हीरोइनों को करना पड़ता था इन दिक्कतों का सामना

एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए माँ बनना इतना आसान नहीं होता है क्योकि ऐसा माना जाता है की जिस एक्ट्रेस की शादी हो जाती है और वो माँ बन जाती है तो उनका स्टारडम कम हो जाता है ये ही नहीं उन्हें लीड रोले मिलना भी बंद हो जाते है यानी एक एक्ट्रेस के शादी करना करियर को दूसरा फेज प्रदान करना एक्ट्रेस जैसे की । ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी कई ऐसे नाम जो इस मिथक का शिकार हुए हैं।

इस ही बारे में बात करते हुए मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस भाग्य श्री ने कहा की जब उनकी शादी हुई तब लोगो ने भी उनके बारें में ऐसी ही बाते कहीं थी और जब उनको बेटा हुआ था तब यश चोपड़ा ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी। भागयश्री कहती है “मुझे बस हाँ बोलने की जरुरत थी और वे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार थे” उन्होंने ये भी बताया की यश चोपड़ा के साथ साथ कई बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे जो उनके माँ बनने के बाद भी उनके साथ काम करना चाहते थे।

भाग्य श्री ने ये भी बताया था की उस समय उन्होंने एक बड़ी फिल्म के लिए इंकार कर दिया था उन्होंने बताया की उस समय वो काफी भोली थी और अपने परिवार के लिए बहुत प्रोटेक्टिव थी उनका परिवार ही उनका संसार था जिसे वो बाहर नहीं आना चाहती थी। उस समय ख़बरें ज्यादा नहीं घूमती थी इस वजह से वह स्टारडम के पीछे ज्यादा नहीं भागी और भाग्य श्री के लिए उनका परिवार ही पहली प्राथमिकता था।

भागयश्री का कहना है की उन्होंने अपने करियर को लीड किया वह उनके परिवार और प्रतिष्ठा दोनों के लिए प्रोटेक्टिव रहा वही बात रही लोगो के बारे में तो लोग यह नहीं समझते हैं कि स्क्रीन पर दिखने वाला व्यक्ति और असल में दिखने वाला व्यक्ति अलग-अलग होता है पर आज आजकल यह चीज़ें बहुत मुश्किल हो गयी हैं और जिस तरह वो अपने स्टार्स को पर्दे पर देखते है वो उन्हें असल ज़िन्दगी में वैसा ही मानते है।

भाग्यश्री इस समय 51 साल की हैं उनके दो बच्चे है बेटा अभिमन्यु और एक बेटी अवंतिका वही बात कर उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में तो सूत्रों के अनुसार वो प्रभास और पूजा हेंगडे के साथ ‘राधे श्याम’ फिल्म में नज़र आएँगी।