बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल मानी जाती थीं बेगम पारा, बेटा है मशहूर एक्टर, दिलीप कुमार से था खास रिश्ता

सोशल मीडिया में आज के वक़्त में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसा ही हर दिन बोल्ड फोटोशूट करवाती रहती है और उनको कोई भी कुछ नहीं बोलता है मगर 80 और 90 के दशक में बोल्ड फोटोशूट करवाना एक बहुत ही बड़ी और बुरी बात मन जाता था जब लड़कियों का फिल्मों में काम करना ही एक बहुत ही बड़ी बात हुआ करती थी मगर उस वक़्त में भी एक ऐसी एक्टेस थी जिसमे यह सब करने की बहुत हिम्मत की बात
थी जिनका नाम मशहूर एक्ट्रेस ‘बेगम पारा है।

आपको बता दे की मशहूर एक्ट्रेस ‘बेगम पारा जो की अब इस दुनिया में नहीं है उनका निधन साल 2008 में ही हो गया था एक्टर्स ने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मो में काम किया है जैसे ‘सोहनी महिवाल’, ‘नील कमल’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है एक्ट्रेस बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत थे हर कोई उनका दीवाना था उनकी झलक पाने के लिए लोग दीवाना हुआ करते थे बता दे की इतने दीवाने के होने के बाद में भी एक्ट्रेस बेगम पारा ने बोल्ड फोटोशूट करा लिया और उनकी चर्चा देशभर में होने लग गए थे।

 

दरसल उन्होंने यह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया था वो भी हाथ में सिगरेट लिए हुए। बेगम पारा के इस फोटोशूट ने देखते ही देखते तहलका मचा दिया था। वो बॉलीवुड की ‘ग्लैमर गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गई थीं वही , इस फोटोशूट के बाद बेगम बॉलीवुड की फर्स्ट ‘Bombshell’ और ‘Pin Up Girl’ के नाम से भी मशहूर हो गई थींबता दे की एक्ट्रेस की शादी दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी हुई थी आखरी बार एक्ट्रेस बेगम पारा साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ में नजर आई थीं उसके बाद में 81 की उम्र में एक्ट्रेस साल 2008 में इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थी।