भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में मंगलवार शाम एक और आतंकी को मार गिराया है जानकारी के लिए बता दे की इसे पहले इलाके में दो आतंकी ढेर किए गए थे जिन आतंकियों को मारा गया था उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। दुखी की बात है की इस ऑपरेशन में घायल हुए दो जवान सेना ने 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गए।
सूत्रों के अनुसार आतंकियों के एक दल ने सोमवार सुबह बारामूला के क्रेरी इलाके में थे और उस ही समय जवानों पर आतंकियों ने हमला किया हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो और पुलिस का एक जवान घायल हो गए उन्होंने बाद में हॉस्पिटल ले जाया गया वही इस शहीद हो गए सीआरपीएफ जवानों की पहचान लवकुश वर्मा और खुर्शीद खान के रूप में हुई।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान का नाम मुजफ्फर अली भी इस हमले में शहीद हुए।अधिकारियों के अनुसार उन्होंने हमले के बाद इलाके में सेना ने आतंकियों को पास के एक बगीचे में घेरकर जवाबी कार्रवाई की और ओप्रेशन के दौरान उन्होंने लश्कर ए तैयबा के एक टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया और ये ओप्रेशन देर रात तक जारी रहा जिसके बाद मंगलवार को एक अन्य आतंकी के खिलाफ सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए गोलीबारी कर उसे ढेर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार को आतंकी इस ओप्रेशन में मारे गए थे वो लश्कर के टॉप कमांडर सजाद उर्फ हैदर और उसमान थे। और बांदीपुरा में हुए हमले का वह मास्टरमाइंड था वो युवकों को गुमराह करके आतंक के रास्ते पर ले आते थे इस सब में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और वह वो वह शहीद हो गए ।