‘बालिका वधू’ फेम आनंदी का अंदाज हो गया है कातिलाना, ग्लैमरस फोटो देख उड़े फैंस के होश, पहचानना मुश्किल

मशहूर टीवी शो बालिका वधू’ जिसको देखना आज भी फैंस बहुत ही ज़्यदा पसंद करते है इस शो में का करने वाले हर किरदारों को आज तक खूब प्यार दिया गया है और सबने एक बहुत ही अलग पहचान भी हासिल की है मगर बालिका वधू’ में काम कर के सबसे ज़्यदा मशहूर एक किरदार हुआ है अविका गोर जिन्होंने शो में आनंदी का किरदार निभाया था सबने अविका को आनंदी के रूप में बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया था।

आपको बता दे की छोटी आनंदी अब काफी बड़ी हो गई है अविका गोर जो की अब 25 साल की हो गई है उन्होंने टीवी की दुनिया में चाइल्ड एक्टर के रूप में कदम रखा था मगर अब कई शोज में नजर आ चुकी है अविका ने साल 2008 से 2010 तक ​टीवी शो ‘बालिका वधू’ में छोटी बच्ची आनंदी सिंह का किरदार निभाया था।

उसके बाद में अविका ने कई टीवी शोज जैसे ‘सुसराल सिमर का’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज में काम किया है और साथ ,में साउथ की फिल्मो में भी काम किया है अविका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है वो अक्सर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है अविका का ग्लैम अवतार देख कर हर कोई हैरान हो जाता है बता दे की अविका ने खुद की बॉडी को काफी ज़्यदा ट्रेन्सफोर्म किया है वो कुछ वक़्त पहले बहुत ही यदा मोती हो गई थी जिसके बाद में अब वो पतली हुई है।

आपको बता दे की अपने एक इंटरव्यू में खुद आविका ने बताया था की उन्होंने डाइट और एक्सरसाईज के लिए 13 किलो वजन ​कम किया.अविका गोर अब जल्द ही बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की फिल्म के जरिए डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का नाम ‘1920 हॉरर्स आॅफ दि हार्ट’ है में नजर आने वाली है