हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ “बाबा का ढाबा” 80 साल के कांता प्रसाद बुजुर्ग चला रहे है 8 अक्टूबर को उनकी एक वीडियो वायरल होती है की किस तरह लॉक डाउन के दौरान उनका गुजारा भी मुश्किल हो गया था वीडियो को देखने के बाद कई लोगो उनके ढाबा पर आए थे।बाबा के ढाबे का मटर पनीर, चावल और रोटी पूरी दिल्ली के ढाबों पर भारी पड़ गई पर जैसे सोशल मीडिया पर हर वायरल चीज का एक समय होता है उस ही तरह कुछ ही समय बाद बाबा का ढाबा अब वो भीड़ आपको नजर नहीं आएगी।
सिर्फ 20 दिन बाद ही बाबा का ढाबा से भीड़ गायब हो गई है और अब गिनती के कुछ लोग खाना खाने आते है और कुछ तो सिर्फ सेल्फी के लिए आते है वैसे पहले से हालत कुछ ठीक है पर सिर्फ कुछ दिनों पहले पूरी दिल्ली ढाबे पर उमड़ पड़ी थी यहाँ तक की बॉलीवुड, खेल और राजनीति ने भी इसको लेकर ट्वीट किया था और उनकी मदद करने की बात भी की थी ।
80 साल के कांता प्रसाद और उनकी पत्नि बादामी देवी का भी कहना है की अब हालात पहले जैसे ही हो गए हैं वैसे इन सब की बीच बॉलीवुड की कुछ हस्तियों का पब्लिक रिलेशंस देखने वाले एक युवा ने खुद को उनका मैनेजर बना लिया है वैसे की आप जानते है की ट्रेंड में बने रहने के लिए बाबा को किसी की मदद चाहिए और इस काम में अब एक नौजवान उनकी मदद कर रहा है।
बाबा के मैनेजर तुशात अदलखा के अनुसार वो ये सब उनकी मदद के मकसद से ही कर रहा है और इसके बदले उसे कुछ भी नहीं चाहिए तो वही बाबा का कहना है की सोशल मीडिया पर वो लोग जो उनकी मदद का वादा कर रहे थे वो अब गायब है बाबा को असल में कोई मदद नहीं मिली है साथ ही साथ लोगो ने भी अब आना बंद कर दिया है।