हाल ही में जापान के अरबपति युसाकु माएजावा के साथ स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान के जरिए चंद्रमा के लिए उड़ान भरने वालो के नाम सामने आये है भारतीय अभिनेता देव जोशी और कोरियाई पॉप स्टार टी.ओ़ पी भी का भी नाम शामिल है खास बात यह है कि इन लोगों में एक भारतीय भी शामिल है. Maezawa ने इस मिशन का ऐलान साल 2018 में किया था, जिसका नाम डियरमून है जहा पर अब 8 लोग जाने वाले है।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की गुरुवार को स्पेस एक्स की चांद की ट्रिप के क्रू का ऐलान किया गया. इनमें यूट्यूबर Tim Dodd, इरिश फोटोग्राफर Rhiannon Adam, अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर Brendan Hall, यूके फोटोग्राफर Karim Iliya, Czech डांसर Yemi AD शामिल हैं. भारतीय टेलीविजन एक्टर देव जोशी का नाम भी क्रू में घोषित किया गया है. देव जोशी को सोनी सब के शो बालवीर और बालवीर रिटर्न्स के लिए जाना जाता है ब्रिटिश फोटोग्राफर करीम इलिया, चेक गणराज्य के कलाकार येमी एडी और आयरलैंड के फोटोग्राफर रियानोन एडम भी टीम में शामिल होंगे।
आपको बता दे की इससे पहले जापानी कारोबारी ने 2018 में अंतरिक्ष यान की सभी सीट खरीदकर चंद्र यात्रा की योजना बनाई थी। उन्होंने मार्च 2021 में दुनिया भर से आवेदन लेना शुरू किया था। उन्होंने पिछले साल भी सोयुज रूसी अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की 12 दिवसीय यात्रा की थी। इसके बाद यह उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा होने जा रही है पिछले साल से ही हमने ऐसी कई उड़ाने देखी है. अब तक रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक, जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स अब तक अंतरिक्ष की सैर करा चुकी है।