इस संसार में जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसके माता-पिता बहुत खुश होते है, माता पिता के लिए उनका बच्चा सबसे प्यारा होता है, मां बाप बच्चों को पाल कर उनकी परवरिश करते हैं और बड़े होने पर उनकी एक ही चिंता रहती है कि हमारे बच्चे की अच्छी जगह शादी हो जाए, कई बार बच्चों में कई कमियां देखी जाती हैं जिसके कारण बड़े होने पर उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर परिवार और किस्मत साथ दे तो सभी दो खुशियों में बदल जाते हैं यूपी में शामली के कैराना में रहने वाले अजीम मंसूरी भी अपने लिए एक लड़की ढूंढ रहे थे लेकिन वह परेशान थे कि आखिर उन्हीं जैसी लड़की चाहिए मिल पाएगी या नहीं,
निराश ना हुए और उन्होंने आखिर अपने लिए दुल्हन ढूंढ ही ली. 23 वर्षीय अजीम की हाइट तो 18 फुट है वही उन्होंने अपने लिए जो जीवन साथी चुनी है वह भी 3 फुट की है. इन दोनों की हाइट कम होना उनके लिए परेशानी का सबक नहीं बना बल्कि इनको सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया,
Uttar Pradesh | Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, in Shamli district, wants to invite PM Modi & UP CM Yogi Adityanath to his wedding as he finally ties the knot in November pic.twitter.com/quhYaUyOKx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2022
यहां तक कि इनकी शादी में डीएम और एसपी साहब से की मांग की गई थी जिसके बाद उनकी तरफ से सुरक्षा दी गई, मुजरा के परिवार वालों ने बताया कि यह निकाह निकाह की तरह नहीं होगा क्योंकि अजीम सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ आएगी,
और ऐसा ही हुआ शहर के कई लोग इस निकाह में शामिल हुए दोनों का निकाह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ, इस निकाह को कराने के लिए हापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे पुलिस के साथ निकाह कराने तक और वहां मौजूद रहे और भीड़ को काबू किया. दोस्तों यह तो अजीम का निकाह होने तक की कहानी है लेकिन इसके पहले अजीम के बारे में काफी दिलचस्प बातें हैं जो आपको नहीं पता है आज हम आप को उनके बारे में कुछ खास चीजें बताने जा रही है अजीम एक बार हाथ में पोस्टर लेकर कैनाल के एसएचओ के पास पहुंच गए थे और उनसे गुजारिश की थी कि मेरी शादी करा दीजिए,
और अन्य आपको दुआएं दूंगा मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं यह उनकी बहुत बड़ी गलती है उन्होंने यह भी बताया था कि जिससे उनकी शादी होनी है वह लड़की हापुर की रहने वाली है और भी काम कर रहे हैं, एस एच ओ को कहां उन्हें शादी करने की बड़ी तमन्ना है और रातों को नींद नहीं आती कोई नहीं जानता कि वह कितने परेशान हैं अपने जीवनसाथी के लिए उन्होंने यहां तक कहा कि पहले मेरा विवाह करा दो मेरे मां-बाप गलती कर रहे हैं मेरी शादी ना करके भाइयों का विवाह तो होता रहेगा,
अजीम कालिका हो जाने के बाद मीडिया ने जब बात की तो जी मंसूरी ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा मेरा निकाह हो रहा है मैं काफी खुश हूं और पत्नी के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर हमारी पत्नी पढ़ना चाहेंगे तो हम उन्हें आगे बढ़ाएंगे. मीडिया ने उनसे यह सवाल भी किया कि आप अपनी शादी में प्रधानमंत्री यूपी मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव जी को भी न्योता देने की बात कर रहे थे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा यह तो उनकी दिली ख्वाहिश थी के सभी लोग आए लेकिन मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण यह अखिलेश यादव जा नहीं सका