दो बच्चों के पिता हैं आयुष्मान खुराना, जन्मदिन पर देखिए इनके क्लासी घर की तस्वीरें।

आज हम बता करने वाले है बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पत्नी दोनों की लव लाइफ और साथ ही उनके खूबसूरत घर की कुछ तस्वीरें भी आज हम आपको दिखने वाले है।

जिस तरह आयुष्मान अपने प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल है तो उस ही तरह उनकी प्रिवेट लाइफ भी हिट है बता दे की उन्होंने अपने बचपन की दोस्त ताहिर कश्यप से शादी की है।

दोनों एक ही ट्यूशन क्लास में पढ़ते थे और वही से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी आज दोनों की शादी को 12 साल हो चुके है और इन बीते सालो में दोनों ने कई उतार-चढ़ाव साथ में देखे है।

बता दे की ताहिरा और आयुष्मान के दो बच्चे हैं बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का।

फिल्मो में वो एक यंग मैन का रोले निभाते है पर रियल लाइफ में वो एक फैमिली-मैन है वो अपनी फिल्मी के साथ अंधेरी स्थित विंडसर ग्रैंड में बने आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं।

ये महलनुमा अपार्टमेंट जो 4000 स्केवयर फीट में बने इसके लिए आयुष्मान हर महीने 5.25 लाख रूपये का किराया देते हैं।

उनके इस अपार्टमेंट को होमडेकोर कंस्लटंट और मेकओवर स्पेशलिस्ट तनिषा भाटिया ने सजाया है, जो कि ताहिरा की चाइल्डहुट फ्रेंड भी हैं।

इस में सबसे खूबसूरत हिस्सा इसका लिविंग रूम है बता दे की आयुष्मान-ताहिरा के घर का लिविंग रूम बेहद क्लासी है।

रूम में वुडन फ्लोरिंग है। तो दीवारों का रंग सफेद है।

वुडन फर्नीचर, सोफों वही पर्दों को हल्के रंगो को महत्वा दी गई है बात करे फ्लोर के बारे में तो फर्श पर महंगा और कलरफुल कालीन बिछा है। जबकि रूम में कई कलरफुल पेंटिग्स को भी सजाया गया है।

छत पर स्टाइलिश झूमर और छत की दीवार पर सीलिंग लाइट्स भी लगाई गई हैं।

इनके लीविंग रूम में कई महंगे आर्टपीस देखने को मिल जाएंगे और वो रूम की सजावट में चार चांद लगाते नज़र आते हैं।

आपको बता दे की ताहिरा को खुद भी पेंटिग्स करने का शौक है और उन्होंने अपनी पेंटिंग्स को भी घर में खास जगह दी है।

ये है घर का सबसे खास हिस्सा जिसे “वॉल ऑफ फेम” का नाम दिया गया है और वह पर आयुष्मान को मिले सभी अवॉर्ड ट्रॉफिज़ को शानदार अंदाज़ में सजाया गया है तो वही लीविंग रूम की कलरथीम से हट कर इस कॉर्नर को ब्राइट ग्रीन कलर से हाइलाइट किया गया है।

आयुष्मान को बुक्स रीड करना काफी पसंद है इसलिए घर में एक रीडिंग कॉर्नर भी बनाया गया है। साथ ही उनके घर में एक प्यानो भी है।

वुडन फ्रेम पर बड़ा सा मिरर लगा है और इस मिरर की फ्रेम में बड़े-बड़े बल्ब भी लगाए गए हैं तो वही पीछे की दीवार पर कई उनकी कई ब्लैक एंड व्हाइट फोटोफ्रेमस लगे हैं।

इसके साथ ही घर की बालकनी को भी इन्होने क्लासी अंदाज़ में सजाया है आर्टिफिशियल घास का कारपेट हरे भरे पौधों से काफी अच्छी वाइब्स आती है।