भारत के ऑलराउंडर क्रिकटर अक्षर पटेल ने गुरुवार को अपनी मंगेतर मेहा पटेल शादी की है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है अक्षर पटेल भी अब शादी के बंधन में बंध गए है बता दे की दोनों की शादी गुजरात के वडोदरा में हुई है अपनी शादी की तस्वीरें खुद क्रिवकटर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो की काफी तेजी से वायरल हो रही है हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी शादी में नहीं पहुंच सके थे।
Happy married life Axar Patel 💞👩❤️👨#AxarPatel #MehaPatel #WeddingNight #WeddingDay pic.twitter.com/priqlc2R6k
— Meha Patel (@Meha2026) January 26, 2023
आपको बता दे की अक्षर की बारात का वीडियो भी सामने आया है. दूल्हा बने अक्षर कार में बारात लेकर निकले. उनके साथ पारिवारिक सदस्य साथ बैठे नजर आ रहे है अक्षर पटेल ने विंटेज कार पर अपनी बारात निकाली थी सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर को उनके फैन्स बधाई भी दे रहे है बता दें कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से ब्रेक लिया था अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पटेल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मेहा पटले को शादी के लिए प्रपोज किया था।
#AxarPatel #AxarPatelWedding #MehaPatel pic.twitter.com/FEUZF7HxEV
— Meha Patel (@Meha2026) January 26, 2023
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की अक्षर पटेल और मेहा एक दूसरे को काफी वक़्त से डेट कर रहे है जिसके बाद में दोनों ने अभी एक साल पहली ही सगाई की थी और अब उन दोनों की शादी हो गई है शादी के बाद के कई फोटो भी वायरल हुए हैं, जिसमें अक्षर और मेहा फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो उनके संगीत का भी सामने आया था जिसमे यह दोनों कपल संगीत समारोह में डांस करते नजर आ रहे है।