आपको बता दे की कल फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमे बॉलीवुड के कही सितारे भी आये थे शेट्टी परिवार भी आया था वह पर और उनके साथ भारत क्रिकेट टीम के खिलाडी केएल राहुल भी आये थे आपको बता दे की यह मूवी किसकी की है अहन शेट्टी जो की सुनील शेट्टी के बेटे है जिसकी वजह से मुंबई में 1 दिसंबर को ‘तड़प’ का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया था यह फिल्म अहन शेट्टी के जीवन की पहली फिल्म है
आपको बता दे की अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कही तस्वीरें भी साथ में क्लिक करवाई थी जो की की सोशल मीडिया पर कही वायरल हो रही है और केएल राहुल ने शेट्टी परिवार के साथ भी एक तस्वीर क्लिक करवाई थी जो फोटो को लोगो ने बहुत पसंद किया अथिया शेट्टी और केएल राहुल के अक्सर अपनी अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में भने रहते है और उन दोनों को कही बर एक साथ स्पॉट भी किया हुआ है दोनों कही बर सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करते है एक्ट्रेस के जन्मदिन पर भी राहुल ने तस्वीर पोस्ट की थी जिसके बाद भी वो कही सुर्खियों में आये थे
केएल राहुल को शेट्टी के साथ देख कर लोगो के दिमाग में कही सवाल भी आए मगर यह साफ पता चल गया की जल्द ही यह दोनों शादी करने वाले है फिल्म की स्क्रॉनिंग के वक़्त कल राहुल सबके सामने उनका हाथ पकड़ कर स्टेज पर गए थे और जहा कर दोनों ने कहि पोज दिया और काफी खुश नज़र आ रहे थे इवेंट में अथिया ने ब्लैक आउटफिट पहना जिसमें वे काफी कमाल लग रही थीं।