अथिया-राहुल ने कॉपी किया अनुष्का-विराट का स्टाइल! फोटोज में देखिए किसका लुक रहा परफेक्ट

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी कल मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से हो गई है जिसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है तस्वीरें जबसे सामने आई है तबसे राहुल और अथिया शेट्‌टी का वेडिंग लुक काफी सुर्खियों में बना हुआ है अब इनकी तस्वीरों को देख कर लोगो को  अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की याद आ गई और कई लोगो का तो ऐसा भी कहना है की इन्होने अनुष्का विराट का लुक कॉपी किया है।

आपको बता दे की जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी हुई थी तब शादी में लाइट रंग पहनाने का ट्रेंड शुरू हुआ था उसके बाद में कई सेलेब्स ने अपनी शादी में लाइट रंग पहना था केएल राहुल और अथिया भी लाइट कलर वेडिंग ड्रेस होती है दोनों ने लाइट पिंक कलर का आउटफिट पहना था। इस वेडिंग ड्रेस को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया था।

हालांकि दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दोनों एक-दूसरे में खोए-खोए से नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीरों को काफी ज़्यदा पसंद भी किया जा रहा है फोटोज में दोनों का स्माइलिंग उनके फैंस को काफी पसंद आया था.बताया जा रहा है बेटी अथिया के फेरे पर पापा सुनील शेट्टी काफी इमोशनल गए थे। बेटी की विदाई का समय आता देख उनकी आंखों में आंसू आ गए केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद 3 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था और बेहद खास लोगों को ही शादी में शामिल किया था.