टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से मशहूर हुई चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन जो की शो में नन्ही रूही के किरदार को निभा कर लाखो दिल पर राज कर रही है उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में कुछ ऐसा क्या है जिसके बारें में जानकर आपो भी बहुत ही हैरानी होने वाली है बता दे की उन्होंने 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर खरीदा है रुहानिका धवन ने फैंस के साथ यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही रुहानिका धवन ने नए घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं अब यह खबरे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
रुहानिका ने यह तस्वीर को इंस्टग्राम पर शेयर की है और साथ में एक कैप्शन भी लिखा है जिसमे उन्होंने बताया है की उन्होंने कितनी मेहनत की है इस घर के लिए उन्होंने लिखा ‘वाहेगुरुजी और माता-पिता के आशीर्वाद से मैं आप सभी के साथ अपनी खुशी साझा कर रही हूं…नई शुरुआत. मैं बहुत खुश हूं और मेरा बड़ा सपना पूरा हो गया है. मैंने अपना खुद का घर खरीदा है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं और मेरे माता पिता उन सभी अवसरों के लिए शुक्रगुजार हैं, जो मुझे मिले हैं और जिनके कारण आज मैं अपना सपना पूरा कर सकी हूं.’
View this post on Instagram
रुहानिका ने अपनी माँ को शुक्रिया करते हुआ लिखा ‘घर खरीदने के पीछे मम्मी-पापा का सबसे ज्यादा सपोर्ट रहा. मेरी मम्मी के पास जादू है, वह देसी मम्मी स्टाइल में मेरी हर कमाई को दोगुना कर देती हैं. सिर्फ वो और भगवान जानते हैं कि वे ऐसा कैसे कर पाती हैं. यह तो बस शुरुआत है. मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगी. अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं. सपने देखिए, उनके पीछे भागिए और एक दिन वे जरूरी पूरे होंगे. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा धन्यवाद.’रुहानिका ने साल 2012 में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. वे सबसे पहले जी के शो ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में ‘आशी’ के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद वे ‘ये है मोहब्बतें’ में पिहू के किरदार में दिखीं थीं साल 2014 में रुहानिका ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ और सनी देओल स्टारर ‘घायल वंस अगेन’ में भी काम किया है।