आलिशान लाइफ जीते हैं शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज, घर की शान बढ़ाती हैं ये लग्जरी चीजें

भारतपे (BharatPe) के को फाउंडर और पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर जो की अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हु रहते है बता दे की उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ में अपने घर की एक वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है और सबको बतया है की उनका घर अंदर से केसा दीखता है बता दे की उनका घर बहुत ही आलीशान है अंदर से दिखने में दरसल अशनीर ग्रोवर का एक इंटरव्यू होता है जिसमे उन्होंने अपने घर का टूर दिया है सबको आइये देखते है हम भी उनका हफर अंदर से दिखने में कैसा है।

आपको बता दे की अशनीर के घर में एक बार भी है जहा पर 100 से 150 शराब की बोतले हैं उन्होंने यह भी बतया की यह डाइनिंग टेबल हाथी दांत से बानी हुई है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है इस लग्जरी डाइनिंग टेबल को लेन के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का भी सामने किया है जिसके बारें में खुद उन्होंने बताया था ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने घर की सैर करवाई है। जहां उनकी आलीशान लाइफस्टाइल देखने को मिली है। सोने की परत वाले कोस्टर भी उनके घर की शान बढ़ाते नजर आए। इस घर में अशनीर की एक शानदार मूर्ति भी है जो उन्हें शार्क टैंक इंडिया की टीम ने सीजन खत्म होने पर गिफ्ट में दी थी। वहीं माधुरी ने पति अशनीर के बारे में बताते हुए कहा कि, मुझे अशनीर को शार्क के रूप में देखना बेहद पसंद था।

वीडियो में आप देख सकते है की उनके घर में एक बड़ी सी गैलरी नजर आ रही है। जिसमें अशनीर रनिंग करते हैं। वहीं उनके घर का बेहद शानदार मॉड्यूलर किचन घर की शान को दोगुना करता है।उनके रुम एक बड़ी से फ्रेंच खिड़की है जो उनके घर की शान बढ़ाती है। माधुरी ने बताया कि उनके रूम में किंग साइज बेड और उनके पास स्नैक्स टेबल भी है। जो पहले चिप्स से भरी रहती थी क्योंकि अशनीर को आधी रात को चिप्स खाना बेहद पसंद करते थे, लेकिन लगातार चिप्स खाने से अशनीर का वजन बढ़ने लगा जिसके बाद उन्होंने मीठा खाना छोड़ दिया। अब अशनीर की इस टेबल पर चिप्स की जगह स्नैक्स होते हैं