‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए’ आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीरों पर भड़के अर्जुन कपूर – अनुष्का शर्मा, प्राइवेसी पर उठाए सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट तस्वीरें जो की इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है दरसल यह तस्वीरें किसी युवक ने आलिया की बिना इजाजत के क्लिक की और उसके बाद में इन तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया ओर भी शेयर कर दिया जिसके बाद में जब तस्वीरों को आलिया ने देखा तो उनको बहुत ही ज़्यदा गुस्सा भी आया था आलिया भट्ट ने इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया है और मुंबई पुलिस से इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

आपको बता दे की अब बॉलीवुड के बाकी सितारे भी आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतर आए हैं। अर्जुन कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा ने भी आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटोज वायरल करने वाले लोगों को फटकार लगाई है और इसे बेहद शर्मनाक भी बताया है आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोर्टल को टैग करते हुए अपना गुस्सा दिखाया और लिखा , ‘आप सच में मजाक कर रहे हो। मैं अपने घर पर हूं और हर दिन की तरह उस समय में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी, जब मुझे ये महसूस हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने ऊपर देखा तो वहां पर दो लोग मेरे पड़ोसी की बिल्डिंग की छत पर चढ़े हुए हैं और उनका कैमरा मेरी तरफ है’।

एक्ट्रेस आगे लिखा ‘ये किस तरह से सही चीज है और ये करने की अनुमति आपको किसने दी है। ये पूरी तरह से किसी की निजी जिंदगी में घुसना है। एक सीमा होती है जिसे आपको क्रॉस नहीं करना चाहिए, लेकिन आज वो भी सीमा पार हो चुकी है’ वही अनुष्का शर्मा ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुआ लिखा ‘ऐसा ये लोग पहले भी कर चुके हैं, करीब दो साल पहले इन लोगों ने हमारे साथ भी यही किया था। क्या तुम्हें लगता है कि ये सब करके तुम इज्जत कमा लोगे? इसी तरह इन्होंने हमरी भी चोरी-छिपे फोटोज ली थी, तब भी हमने इनकी ऐसे ही क्लास लगाई थी। ये बेहद शर्मनाक चीज है। ये वही लोग हैं जिन्होने हमारी बेटी की फोटोज क्लिक की थीं, जबकि हमने पहले ही प्राइवेसी को ध्यान में रखने के लिए कहा था।’

वही बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी इस मामले के बारें में बात करते हुआ कहा ‘ये बेहद शर्मनाक है, क्या एक महिला अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है। अब तुम लोगों ने सारी हंदे पार कर दी हैं। पब्लिक फिगर की बिना पूछे फोटोज लेना कहां तक सही है, उनकी भी एक प्राइवेसी होती है। हम लोग यही सोचकर फोटोज देते हैं कि यह आपका काम है, पर आपको भी प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए। मुंबई पुलिस यह बस देखना नहीं है बल्कि एक महिला को स्टॉक करना है।’