क्या 6 महीने बाद अलग होने वाले हैं राजीव सेन और चारू असोपा के रास्ते, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

एक्ट्रेस चारु असोपा जो की अपनी एक्टिंग से ज़्यदा अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रही है बता दे की एक्ट्रेस चारु असोपा जिन्होंने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी जो की एक बहुत ही जल्दी अलग होने जा रहे है चारू और राजीव दोनों ने साल 2019 में शादी की थी, लेकिन 2020 में उनके रिश्ते में परेशानियां आने लगीं साल 2021 में कपल ने अपने घर में नन्ही सी बेटी का स्वागत किया था उसके बाद में भी वो काफी वक़्त तक एक दूसरे के साथ में रहे मगर अब वो एक दूसरे से अलग हो रहे है।

आपको बता दे की पिछले काफी वक़्त से चारू और राजीव अलग रह रहे है हाल ही में एक दूसरे पर काफी गंभीर आरोप लगाने के बाद चारु और राजीव को एक-साथ स्पॉट किया गया था। इतना ही दोनों का साथ में डांस करते रोमांटिक अंदाज में नजर आए जिसको देख कर सबको ऐसा लग रहा था की दोनों सिड एक दूसरे को मौका देने जा रहे है मगर अब चारू ने यह दावा किया है कि वह और राजीव एक साथ नहीं आने वाले हैं दोनों का केस कार्यवाही कोर्ट में चल रहा है।

जिसके बारें में बात करते हुआ चारू ने कहा ‘हम दोनों ने अलग होने का फैसला नहीं पलटा है। हमने काउंसलिंग भी कराई और उसके बाद भी हम अपने फैसले पर ही टिके हैं। अभी हम जून तक छह महीने के कूलिंग ऑफ अवधि पर हैं मुझे इस बात की खुशी है कि राजीव अपनी बेटी के साथ समय बिताते हैं और अपनी तरफ से उसे खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं।’

चारु ने राजीव संग डांस करने पर कहा, “हमने काकी (दूल्हे की मां) के कहने पर परफॉर्मेंस किया था। माहौल अच्छा था, सब खुश थे और जियाना भी अब बड़ी हो रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे डिफ्रेंस की वजह से उसके लिए चीजें अजीब हों। मैं नहीं चाहती कि वह यह सोचे कि अगर वह अपने पिता या परिवार से मिले तो मुझे बुरा लगेगा। इसलिए मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं।”चारू ने बताया कि वह तलाक खुद के लिए नहीं, बल्कि अपनी बेटी जियाना के लिए ले रही हैं।