अर्चना पूरन सिंह जो की इस समय कपिल शर्मा शो की जज के रूप में नजर आ रही है वैसे सभी उनकी जिंदादिली के बारे में जानते है और उन्हें पसंद करते है वो टीवी के साथ साथ फिल्मो की एक बहुत ही बड़ी एक्ट्रेस है वही उनके पति परमीत सेठी भी टीवी जगत में बड़ा रुतबा रखते हैं वैसे बता दे की वो एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक डायरेक्टर और लेखक भी हैं।जानकारी के लिए बता दे की परमीत ने गारमेंट का बिज़नेस को छोड़ फिल्मों में आने का फैसला किया था और जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उन्हें एक बहुत ही बड़ी फिल्म में काम भी मिला था ये फिल्म थी काजोल और शाहरुख खान की “दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे”
इस फिल्म में उन्होंने काजोल के मंगेतर का रोले निभाया था इसके बाद उन्हें एक और बड़ी फिल्म में अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे के साथ काम करने का मौका मिला वो थी साल 1996 में आई फिल्म ‘दिलजले’ इस के बाद वो और कई हिट फिल्मो में नजर आए फिल्म जैसे की हिट फिल्मों में काम किया जैसे, हम आपके दिल में रहते हैं, मेला, लक्ष्य, बाबूल, दिल धड़कने दो, रुस्तम।
इसके बाद उन्होंने एक डायरेक्टर की तरह कम भी किया उन्होंने साल 2010 में आई शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म “बदमाश कंपनी” को दिएरस्त किया था वैसे अपने करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की ” मुझे कुछ कुछ खराब फिल्मों के लिए साइन किया गया, लेकिन वे बिना अपनी पहचान बनाए डूब गईं। मैं सबसे अच्छा काम करना चाहता था, लेकिन मुझे ऐसा कुछ काम मिला नहीं। आज चीज़े बदल गई हैं”।
फिल्मो में इतनी लोकप्रियता ना मिलने के बाद वो टीवी पर आ गए उन्होंने 90 के दशक में टेलीकास्ट हुए शो ‘दास्तान’ में काम किया इस शो के हिट होने के बाद वो कई और शो जैसे की जस्सी जैसी कोई नहीं, सारा आकाश, सुजाता, पहरेदार पिया की में नजर आए।वही बात करे उनकी लव लाइफ के बारे में तो अर्चना से शादी करने से पहले वो 4 साल तक उनके साथ लिविंग में रहे थे और कुछ समय बाद दोनों ने अचानक शादी कर ली थी।