अर्चना पूरन सिंह जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड की फिल्मो से की थी जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मो में नेगेटिव रोले में देखा गया और बाद में वो टीवी पर कॉमेडी सर्कस में नजर आने लगी वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो शाहरुख, सलमान अक्षय से लेकर अमिताभ तक सभी बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम करती है वैसे आपको बता दे की अर्चना काफी लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हैं सोशल मीडिया पर वो अपने घर की कई तस्वीरें शेयर करती रहती है।
अर्चना जी का मुंबई के मड आयलैंड में एक बड़ा सा बंगला में रहती है।
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह पर अपनी बंगले की कई तस्वीरें औऱ वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।
उनकी पोस्ट में आप उनके घर के अंदर का नजारा देख सकते है।
अर्चना जी के घर में बड़ा सा लॉन एरिया है।
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमे वो पति परमीत सेठी गार्डन एरिया में झाड़ू लगाते दिखे थे।
क्षेत्रफल औऱ लग्जरी के मामले में उनका ये घर किसी सुपरस्टार्स के घर को टक्कर दे सकता है।
जानकरी के लिए बता दे की अर्चना और परमीत सेठी ने लव मैरिज की है दोनों शादी के दो साल तक लिविंग में रहे थे।
वैसे दोनों की ये दूसरी शादी की इसे पहले दोनों के अपने पार्टनर संग तलाक हो चुका था।
आज दोनों के 2 बच्चे है उनका नाम आयुष्मान और अंशुमान सेठी है
मड आयलैंड वाले इस बंगले में वो अपने पुरे परिवार के साथ रहती है।