दो गाड़ियों के बीच पिसने से बचीं अरबाज की गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी जो की अक्सर सुर्खियों में बने हुआ रहते है बता दे की दोनों को अक्सर एक साथ में स्पॉट किया जाता है मगर इस बार जॉर्जिया एंड्रियानी को अकेले स्पॉट किया गया था जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बता दे की जॉर्जिया के साथ में एक बहुत ही बड़ा हादसा होने वाला था मगर उनकी किस्मत अछि थी जिसकी वजह से वो बच गई।

इस वीडियो में आप देख सकते हो जॉर्जिया अपनी कार उतरती नजर आ रही हैं और जैसी ही जॉर्जिया आगे बढ़ती हैं अचानक से आगे खड़ी गाड़ी पीछे आने लगती है, जिसके बाद जॉर्जिया उस गाड़ी के डीक्की पर हाथ मारती है और पूछती है क्या कर रहे है। वहीं इस दौरान जॉर्जिया को किसी तरह की चोट नहीं आती है अचानक वो पीछे हट जाती हैं और उन्हें सामने वाली गाड़ी पर गुस्सा आ जाता है. जॉर्जिया इस वीडियो में गाड़ी की बोनट पर हाथ मारकर ड्राइवर को पीछे हटने का इशारा करती हैं ।

एक्ट्रेस बहुत ही ज़्यदा दर जाती है हालाँकि जॉर्जिया के साथ कोई खतरनाक हादसा नहीं हुआ.था यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी से वायरल हो रहा है जॉर्जिया अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. वो बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर अरबाज खान को कई सालो से डेट कर रही है दोनों कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किए जाते रहते है। हालांकि कुछ दिनों से खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है मगर अरसा कुछ भी नहीं है उस दोनों के बिच में सब कुछ बिलकुल ठीक है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)