एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका कोहली के साथ में भगवान के दर्शन करने के लिए गई है जहा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है . एक्ट्रेस के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वे हसबेंड विराट कोहली और क्यूट लिटिल गर्ल वामिका के साथ में पूजा करती हुई नजर आ रही है वामिका अनुष्का की गोद में बैठकर खेल रही हैं अब फैंस ने कपल की इन क्यूट तस्वीरों को खूब पसंद किया है।
खबरों के अनुजसर हमको यह जनकररी हासिल हुई है की अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ में रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यहां पहुंचे. दोनों लगभग 45 मिनट तक वहां रुके और महाराज के साथ विराट कोहली की आध्यात्मिक चर्चा हुई. उन्होंने महाराज से आशीर्वाद लिया. अनुष्का और विराट इस दौरान विंटर ड्रेस में हैं और जमीन पर बैठे भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. मठ के संत-महात्मा वहां पर परिवार को अपना आशीर्वाद देते देखे जा सकते।
View this post on Instagram
वामिका भी इस दौरान अपने मम्मी-पापा संग भगवान की पूजा कर रही हैं और रिचुअल्स में पार्टिसिपेट कर रही हैं. वे व्हाइट ड्रेस में हैं और बेहद क्यूट लग रही थी इस वीडियो को शेयर करते समय कपल की प्राइवेसी की इज्जत करते हुए वामिका के चेहरे को इमोजी से छुपा दिया है. . पर वामिका की क्यूट और शरारत भरी हरकतें वाली इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।