हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच छठा मैच खेला गया जिसमें RCB की टीम काफी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली का भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था इस मैच वो एक रन बना कर आउट हो गए थे इस ही दौरान हिंदी में कमेंटरी कर रहे गावस्कर ने विराट के खराब फॉर्म पर अनुष्का शर्मा को निशाने साधा और उन्हें ट्रोल किया जिसके बाद अनुषक का भी इस पर रिएक्शन आया है।
सुलीन के कहा “इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है” आपको बता दे की लॉक डाउन के दौरान विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था और इसमें अनुष्का की बॉल पर बैटिंग करते नजर आए थे जिसके बाद बस फैंस गावस्कर के इस बयान को उसी से जोड़कर देखने लगे हैं और गावस्कर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अनुष्का ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा है जिसमे वो कहती है “मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज काफी विचलित करने वाला तथ्य है, लेकिन मैं आपको यह समझाना पसंद करूंगी कि आपने एक पत्नी पर उसके पति के प्रदर्शन को लेकर उस पर आरोप लगाने के बारे में क्यों सोचा? मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिए समान सम्मान होना चाहिए। साल 2020 आ गया है और फिर भी मुझे वही देखने को मिल रहा है जो मेरे साथ पहले हो चुका है. ऐसा क्यों है”
अनुष्का आगे लिखती है “रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक लेजेंड हैं, जिनका नाम इस खेल में जेंटलमैन के तौर पर लिया जाता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी, कि जब आपने ये कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ।” वैसे अब सोशल मीडिया पर उनकी इस बात को लेकर काफी बवाल हो रहा है कुछ लोग अनुष्का के सपोर्ट में है तो कुछ गावस्कर के वैसे अभी सभी को विराट के रिएक्शन का इंतजार है।