बढ़ते वजन, भरे हुए गाल और बेबी बंप्स के साथ दिखी अनुष्का, अपने पति के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आई मॉम

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की सबसे प्यारी जोड़ी विराट और अनुष्का जिनकी शादी को 3 साल होने ही वाले है इसके साथ ही दोनों बहुत ही जल्द पहली बार माँ बाप बनने वाले है कुछ ही समय पहले दोनों ने एक फोटो शेयर करते हुए इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया था जिसके बाद से ही अनुषक अपने बेबी बुम्प के साथ कई फोटोज भी शेयर अपनी खुशी जाहिर कर रही है।

वैसे हाल ही में अनुषक की एक और फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमे उनका वजन काफी बड़ा हुआ नजर आ रहा है साथ ही वो काफी अलग भी लग रही है बता दे की इस समय अनुष्का अपने 7 वें महीने में हैं और जनवरी में अनुषक अपने बच्चे को जन्म देगी।

अनुष्का के साथ साथ उनके पति विराट भी उनके आहार पर काफी ध्यान दे रहे है वैसे कुछ ही दिनों पहले क्रिकेट ग्राउंड की एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमे विराट इशारो से अनुषक से पूछते है की उन्होंने खाना खाया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MUSIC & MASTHI (@music__and__masthi)

दोनों ने आईपीएल से कुछ ही समय पहले फैंस को ये गुड न्यूज़ दी थी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “अब हम तीन हो जाएंगे।” इस खबर को सुनकर उन्होंने प्रशंसकों को बधाई देना शुरू कर दिया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anushka Sharma (@nushkiefc)

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब विराट से ये पूछा गया की जनवरी में उनके घर नया मेहमान आता है तो उन्हें कैसा लगेगा इस पर विराट ने कहा “जब से मुझे इस बारे में पता चला है मैं खुश नहीं हूं।” विराट ने कहा, “यह एक अविश्वसनीय भावना है,शब्दों में यह कहना कठिन है कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं।”

जहा विराट बहुत ही जल्द अपनी मैचेस के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने वाले है तो वही अनुषक इस समय ब्रेक पर है और अपनी प्रेगनेंसी को बड़े आराम से एन्जॉय कर रही है।