शादी के डेढ़ साल बाद अनुष्का ने बोला सच, इंटरव्यू में किया कम उम्र में शादी करने का खुलासा

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के दोनों बड़े नाम अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जो की शादी के 3 साल बाद माता पिता बनने वाले है इस अचानक खबर ने सभी को हैरान कर दिया था वैसे ही जैसे साल 2017 में दोनों की अचानक शादी ने किया था उस समय अनुष्का 29 साल की थी वैसे अब शादी को काफी समय हो चूका है पर अनुष्का शर्मा ने अपने इस पवित्र बंधन को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया की उन्होंने कम उम्र में अचानक शादी की क्यों की तो अनुष्का ने बताया की हमारी ऑडियंस का हमारी फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा विकास हुआ है. क्यूंकि अब लोग स्टार्स को केवल बड़े पर्दे पर ही देखना चाहते हैं जबकि, उनमे से किसी को आपके निजी जीवन से कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने आगे कहा की अब लोगो को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है की एक्ट्रेस शादी करने वाली है या फिर माँ बनने वाली है इस बारे में बात करते हुए वो आगे कहती है “मैंने 29 की उम्र में शादी की जोकि अभिनेत्री होने के लिहाज में कम हो सकती है. लेकिन तब मुझे प्यार हो गया था और मैं आज भी विराट से उतना ही प्यार करती हूँ. शादी एक ऐसा बंधन है जोकि रिश्ते को आगे ले जाती हैं. मैं शुरू से ही इस बात पर अडी रही हूँ कि हर महिला के साथ एक-सामान बर्ताव होना चाहिए”

वही विराट के बारे में बात करते हुए वो कहती है की उन जैसा शक्श उनकी ज़िन्दगी में आया इस पर वो बेहद खुश हैं क्योकि उन्हें ईमानदारी से काफी लगाव अनुष्का के अनुसार विराट दोनों ही जिंदगी को ईमानदारी से जी रहे हैं साथ ही साथ उनके रिश्त में झूठ की जगह नहीं है।एक्ट्रेस कहती है की “अमिन कभी नहीं चाहती थी कि शादी करने के समय मेरे दिल में किसी तरह का कोई डर हो, इसलिए विराट मेरी लाइफ में जब आए तो उनसे मुझे किसी तरह का कोई डर नहीं था. उन्हें मेरे शादी के बाद भी काम करने से कोई आपत्ति नहीं थी. ऐसे में मेरा उनसे शादी का फैसला उस वक़्त बिलकुल सही था”।