बॉलीवुड के बहुत ही बड़े फिल्मकार अनुराग कश्यप पर हाल ही में उस समय छेड़ छाड़ तब लगा जब सभी बॉलीवुड पर निशाना साधे हुए है और ये दवा है एक्ट्रेस पायल घोष का जिनका कहाँ है की साल 2015 2016 के बीच की बात है जब अनुराग ने उनके साथ छेड़ छाड़ की थी जिसके बाद अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने अनुराग कश्यप को रॉकस्टार कहा है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने लिखा “अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं, वैसा करना और उन सभी के लिए सुरक्षित स्थल तैयार करना जारी रखें। मैं सबसे पहले इसे हमारी बेटी के साथ देखती हूं। दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। अगर सभी लोग, जो दूसरों से घृणा करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं अगर उसका रचनात्मक इस्तेमाल करते तो यह दुनिया बेहतर होती”
वो आगे लिखती है “अब तक का सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई। मैं दुखी हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है। यही उनका स्तर है। हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज उठाना जारी रखें। हम आपको प्यार करते हैं”
तो वही बता करे पायल के ट्वीट के बारे में तो उन्होंने कहा “अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और काफी बुरा बर्ताव किया। पीएमओ और नरेंद्र मोदी जी, इस पर ऐक्शन लें और इस क्रिएटिव शख्स के पीछे छिपा शैतान देश को दिखाए। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में हैं। प्लीज मेरी मदद कीजिए”
तो वही अनुराग ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा की “बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं”