पीएम मोदी की पढ़ाई पर सवाल पूछे जाने पर भड़कीं अनुपम खेर की मां, कहा- तुम्हारी तरह

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो की इन दिनों अपनी डिग्री की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से उनकी कॉलेज की डिग्री को लेकर सवाल किया था उनका यह कहना है की पीएम मोदी की कॉलेज की डिग्री को सबके सामने लेकर आए जाया जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ है इन सब के बिच में अनुपम खेर की मां Dulari का एक वीडियो सामने आए है जिसमे अनुपम अपनी माँ से कुछ सवाल कर रहे है।

अनुपम खेर ने मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री और पढ़ाई पर सवाल उठाने वालों को जवाब दे रही हैं।अनुपम खेर, मां दुलारी से पूछते हैं कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि मोदी पढ़े-लिखे नहीं हैं। जिसका जवाब देते हुआ उन्होंने आगे कहा ‘तो आप पढ़ा लो उसको। वो तुम्हारे जैसे दस को पढ़ाएगा। वो इतना काम कर रहे हैं। लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं और बताओ वो पढ़े-लिखे नहीं है। और पढ़ने में क्या है? दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़े-लिखे लोगों में ही कहां दिमाग होता है।’

अब उनकी इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन भी दे रहे है और कई तरह की बातें भी कर रहे है @SocialMedia_RJD ने लिखा कि सवाल पढ़ाई लिखाई का नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री की फर्जी डिग्री का है, समझे।@Arun_Kaku05 यूजर ने लिखा कि वह तो सब ठीक है आँटी जी, यही बात आप प्यार से भी बोल सकते हो। @Harjeet_Chicago यूजर ने लिखा कि आप बताओ, दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी और 140 करोड़ की आबादी वाले देश का पीएम क्यों नही पढ़ा लिखा होना चाहिए?गुजरात हाई कोर्ट ने केजरीवाल को तगड़ा झटका देते हुए उनकी पिटिशन को ‘तुच्छ’ बताया और साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए रविवार 2 अप्रैल को कहा था कि अगर उनकी डिग्री की जांच की गई तो वह फर्जी निकलेगी अब देखना यह है की आगे क्या होता है