करोड़ों की गाड़ी छोड़ ऑटो में सफर करने को मजबूर हुए अनुपम खेर, बोले- कुछ भी हो सकता है

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर जो की इस दिनों अपनी फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की इस फिल्म के लिए एक्टर एक अलग ही किरदार को निभाते हुआ नजर आने वाले है एक्टर के ट्रांसफॉर्म को देख कफर लोगो को काफी ज़्यदा हैरानी होने वाली है वही एक्टर ने इस फिल्म की खातीर खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर दिया है एक्टर दिल्ली की सड़कों पर ऑटो से सफर करते नजर आए उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की अनुपम खेर की फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी और एक्टर को उनके ड्राइवर ने किसी गलत जगह पर छोड़ दिया था ऐसे में समय पर इवेंट में पहुंचने के लिए उन्हें ऑटो में सफर किया। इस वीडियो में एक्टर दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऑटो से उतरते दिखाई दे रहे हैं आगे वीडियो में आप देख सकते है की ऑटो ड्राइवर से हाथ मिलाते हैं और टीम के साथ थिएटर की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं।

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ भी हो सकता है, कल दिल्ली में मेरी फिल्म शिव शास्त्री बलबोओ की स्पेशल स्क्रीनिंग थी। ड्राइवर ने मुझे गलत थिएटर में उतार दिया, तो मुझे सूट-बूट में ऑटो में जाना पड़ा। बहुत मजा आया जमीन पर उतरकर।’अब इस वीडियो को देख कर फैंस अनुपम की खूब तारीफ कर रहे है और उनकी वीडियो को भी बहुत ही ज़्यदा पसंद कर रहे है बता दे की फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ 10 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा नीना गुप्ता, नरगिस फाखरी, जुगल हंसराज और शारिब हाशमी नजर आने वाले है।