मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ में एक बहुत ही बुरा हादसा हुआ है कल सुबह दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर घर जाते समय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की कार दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसके बाद में अब वो खतरे से बहार है दरसल वो दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की के लिए निकले थे उनकी गाड़ी की स्पीड भी बहुत तेज थी और सुबह का वक़्त था जिसकी वजह से धुंध और कोहरा भी था सुबह के 5 बजे जब वो नैशनल हाइवै पर थे। वहाँ, उन्हें नींद की एक झपकी आ गई और वो कार से अपना संतुलन बिगड़ गया था।
जिसके बाद में ऋषभ पंत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है जिसमे वो गंभीर रूप से चोट लगी हुई दिख रही है वीडियो में लहूलुहान नजर आ रहे हैं। शरीर पर कंबल ओढ़े हुए पंत के माथे से खून बहता नजर आ रहा है ऐसे वीडियो से परेशान होकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने पंत की दुर्घटना की तस्वीरें और विजुअल साझा करने वालों को लताड़ लगाई.।
#RishabhPant#RishabhPantAccident pic.twitter.com/dyNJXIvyZk
— Vijraj 🇮🇳 (@TheRealVijraj) December 30, 2022
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बात करते हुआ कहा “किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए, जो आहत हैं. उनके परिवार और दोस्त हैं, जो उन छवियों से बुरी तरह प्रभावित थे.” पंत ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को सरप्राइज देने का प्लान बनाया था। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया घर पहुँचने से पहले ही उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ गया पंत के माथे, दाहिने घुटने, पीठ, टखने और कलाई में चोटें आई हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने हड्डी संबंधी किसी गंभीर चोट से इनकार किया है सब उम्मीद कर रहे है की वो जल्दी ठीक हो जाए।