साल 2020 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लिए काफी बुरा रहा है बॉलीवुड के साथ साथ टीवी जगह के कई स्टार्स इस साल दुनिया को छोड़ कर चले गए है और अब जानी मानी एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रही।25 अगस्त की सुबह संगीता जी ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांसे ली।
अपने करियर में संगीता कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है।सूत्रों के अनुसार संगीता श्रीवास्तव पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी जिस वजह से उन्हें बीमार चल रही थी संगीता काफी लम्बे समय से वस्क्यूलिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थी और इस ही के इलाज के दौरान ही उन्होंने इस दुनिया का अलविदा कह दिया।
आपको बता दे की वो टीवी टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दू में नजर आ चुकी है और इस शो में उनका एक अहम रोले था इसके साथ साथ वो थपकी प्यारी की और भवंर जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है संगीता की खबर आने के बाद टीवी इंडस्ट्री इस समय शोक में है सभी को एक और झटका लगा है।
अब सोशल मीडिया पर संगीता के जानने वाले और उनके दोस्त उनके जाने पर शोक संगीता कर रहे है वैसे आपको बता दे की संगीता से पहले टीवी इंडस्ट्री कुछ ही समय पहले एक्टर समीर शर्मा को खो चुकी थी और अभी दुख से टीवी इंडस्ट्री उभर ही नहीं पाई थी कि एक और झटका लग गया है।