अंकिता लोखंडे ने गणपति बप्पा से मांगी सुशांत सिंह राजपूत के लिए दुआ, बोलीं- बप्पा तू सब जानता है…

इस समय सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी को सेलिब्रिटी कर रहे है और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी गणपति बप्पा को घर लेकर आईं और उन्होंने सुशांत के लिए भी दुआ मांगी इसके साथ ही उन्होंने गणपति बप्पा का वीडियो शेयर की है और लिखा है “घर में आपका स्वागत है गणपति बप्पा। बप्पा तू सब जानता है। बप्पा आप और मैं स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। चलिए हम सब साथ आएं और बप्पा से प्रार्थना करें। हैप्पी गणेश चतुर्थी सभी को।”

जानकारी के लिए बता दे की सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ग्लोबल गायत्री मंत्र का आयोजन किया था और अंकिता ने भी गायत्री मंत्र के साथ सुशांत के लिए प्रार्थना की थी।सुशांत की बहन श्वेता ने बीते शनिवार को अपने भाई की याद में एक वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया था जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिस में 101 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया।

जिसकी बन जानकारी खुद उन्होंने दी थी उन्होंने बताया की ये प्रार्थना सभा उन्होंने नकारात्मकता को कम करने के लिए रखी थी और इस प्रार्थना में सभी ने गायत्री मंत्र का पाठ भी किया।बता दें कि सुशांत की अटॉप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है।जिसमे लटकने के कारण दम घुटने से सुशांत की मौत हुई थी साथ ही इस में ये बताया की थायरॉयड-उपास्थि के स्तर पर गर्दन के चारों ओर मौजूद दबने के निशान मिले है।

लिगेचर मार्क यानी के गहरा निशान जो की आमतौर पर यह यू शेप का होता है और वो ये बताते है की गला किसी रस्सी या उसके जैसी चीज से कसा गया है। रिपोर्ट से ये पता चला है की गर्दन की दाईं ओर लिगेचर का निशान अधिक और गहरा है,गर्दन के पीछे और ग्रीवा के फैलाव पर यह निशान नहीं है इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही और कई सवाल खड़े हो चुके है।