अंकिता लोखंडे ने एक विचित्र तस्वीर की शेयर, कहीं इशारा रिया चक्रवर्ती की ओर तो नहीं!

सुशांत के केस मे इस समय सभी की नजर उनकी गर्लफ्रेंड रिया पर है पुलिस के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी इस समय लोगो का टारगेट रिया ही है अब हाल ही मे सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी रिया को टारगेट किया है वो भी उनका नाम लिए बिना।अंकिता ना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है बता दे की इस फोटो मे एक महिला के सामने कौआ नजर आ रहा है और इस पर “Shatara Liora” की एक फेमस लाइन लिखी गई है।

फोटो मे लिखा है “महिलाओं को बहुत सी ऐसी चीजें सिखाई जाती हैं जो एक दूसरे के विपरीत हैं, इसलिए मैंने सिर्फ अजीब और पावरफुल होने का फैसला किया है। सच।” फोटो को पोस्ट करते हुए वो कैप्शन मे लिखती है “सच, अजीब और पावरफुल होने को लेकर है यह”।

 

 

View this post on Instagram

 

Truth …. Here’s to being strange and powerful 🙏🏻

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

वैसे जब सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के केस को सीबीआई को सौप दिया था तब उन्होंने इस पर भी एक पोस्ट की थी पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखती है “सच की जीत हुई। #1ststeptossrjustice'”बता करे सुशांत और अंकिता के रिश्ते के बारे में तो उन्होंने दोनों का रिश्त 6 साल तक चला था दोनों शो “पवित्र रिश्ता” के सेट पर मिले थे पर किसी वजह के चलते साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

 

 

View this post on Instagram

 

Truth …. Here’s to being strange and powerful 🙏🏻

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

इसके साथ ही अंकिता ने हाल ही में अपना क स्टेटमेंट भी लोगो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें अपना खर्च उन्होंने खुद उठाने की बात कही थी अंकिता ने सबूत दिया कि वह अपने घर की ईएमआई खुद भर रही हैं वैसे इस पर उनके रउमरेड बॉयफ्रेंड विकी जैन ने कमेंट किया “हैट्स ऑफ मिस लोखंडे” तो अंकिता ने रिप्लाई में लिखा “मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद।”

 

 

View this post on Instagram

 

In continuation 🙏🏻

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on