अंकिता लोखंडे की पड़ोसी एक्ट्रेस का खुलासा, बताया किसने किया है सुशांत के साथ ऐसा

सुशांत के मामले में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने कई बार उनको लेकर ट्वीट के लोगो के साथ अपनी बातें शेयर की है और इंस्टाग्राम पर भीं उनकी पुरानी फोटोज को पोस्ट करते हुए अपनी और उनकी कई पुरानी बातें तजा की है वैसे आपको बता दे की जब अंकिता लोखंडे की पड़ोसी जो कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस है उन्होंने बॉलीवुड के बारे में एक नया खुलासा किया है।

उनके अनुसार सुशांत की लाइफ में नशा का एक अहम हिस्सा हुआ करता था और इन सब के चलते एक बार ड्रग्स के मामले में फंस गई थी पर वो बहुत ही जल्द इस मामले से बहार निकल आई थी उन्होंने कहा “जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की दुनिया से जाने की की जानकारी मिली तो मुझे इस बात के लिए बहुत ही दुख हुआ. मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे कि मेरे बीते हुए पल फिर से वापस आ गए हैं”वो आगे कहती है “सुशांत सिंह राजपूत को नशे मामले में उपयोग किया गया है, जबकि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं था”साथ ही उन्होंने रिया पर भी सभी की तरह इल्जाम लगाते हुए कहा ”रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का यूज़ किया है. सुशांत के साथ खेल खेला गया है, जिसमें सुशांत फंस गया”

वो आगे कहती है “मुझे वो समय याद आ रहा है, जब मैं भी इस उद्योग में शामिल थी, नशे की दुनिया में उस समय में नई-नई गई थी. मुझे इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं थी, मुझे यह एक पाउडर की तरह लग रहा था, जब बाद में मुझे यह पता चला तो मैंने कहा… हे भगवान मुझे बचा लो” उन्होंने कहा की अगर आप नशे नहीं लेते है तो आप गांव से है और बड़ी बड़ी बॉलीवुड पार्टी में का सेवन बड़ी मात्रा में किया जाता है।

वो आगे कहती है “”सुशांत सिंह राजपूत को एक ऐसा नशे दिया जा रहा था जिसमें इंसान की धीरे-धीरे हो जाती है. अगर मैं भी नशे की लत को समय पर नहीं छोड़ती तो, मेरे साथ भी यही होता और आज मैं जिंदा ना होत,सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स का बड़ा हाथ है. रिया चक्रवर्ती इन सब में फंस गई, यह एक बहुत ही बुरी लत है, मैंने भी इस तरह का काफी नुकसान उठाया है वह दौर मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था”

अपने बयान में वो आगे कहती है की “नशे का यह वही गिरोह है, जिसमें एक बार में फंस चुकी हूं. बॉलीवुड में नशे गिरोह काफी दिन से चला आ रहा है, बॉलीवुड का दूसरा नाम नशे ही है” आपको बता दे की जब से सुशांत के केस में नशे का एंगल आया है तब से रिया के लिए मुश्किलें बाद चुकी है और वो इस समय जेल में है और 22 सितम्बर को कोर्ट में उनकी सुनवाई है।