अंकिता को फिर याद आये सुशांत, वीडियो शेयर करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत को अब गए हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके है पर आज भी उनके परिवार वाले,दोस्त और फैंस को विश्वास नहीं होता है की सुशांत जैसा इंसान एक कुछ ऐसा कर सकता है और इसी बात का पता लगा रही है सीबीआई की टीम तो वही सुशांत की बहन श्वेता और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता उनके जाने के बाद उनकी कई वीडियो और फोटोज शेयर कर रही है कुछ ही दिनों पहले उनकी बहन ने ट्वीटर पर उनकी कुछ फोटो शेयर करते हुए “भाई और मैं 2014 में रानी दी और जीजू की 20 वी एनिवर्सिरी पर तु चीज़ बड़ी है गाने पर डांस करते हुए”

 

आपको बता दे की इन फोटोज में सुशांत अपनी बहन के साथ “चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त” डांस कर रहे थे इनके साथ ही अंकिता ने भी उनके लिए कुछ पोस्ट करि है उनमे से एक वीडियो में सुशांत पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे है तो वही बैकग्राउंड में एक लड़की की आवाज आ रही है जो सुशांत की उड़ान से डर रही है शायद ये अंकिता की ही आवाज होगी।

 

इस वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है “काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे. यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार , क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे”

 

इसके साथ ही अपनी दूसरे ट्वीट में वो लिखती है अगर उन्हें इस बारे में पता होता की उन्हें उड़ान का क्या अंजाम होगा तो वो उन्हें पहले ही उड़ने नहीं देती।

 

वही अपनी तीसरे ट्वीट में वो सुशांत की आत्मा को शांति देने की बात करते हुए लिखती हैं कि”क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हसेगा, ना रोयेगा फ़िर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे या रब”

 

 

View this post on Instagram

 

Ladkiya choti choti baaton per ro deti hai Per life ki badi se badi mushkil haste haste Handle kar leti hai 😊 #powerofwomen

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत के परिवार के साथ साथ अंकिता ने भी रिया को झूठा भी साबित करते हुए कहा की सुशांत कभी कभी मनोरोगी हो ही नहीं सकते है यही वजह है कि रिया ने कहा था कि वे सुशांत की विधवा होने का दिखावा कर रही हैं वैसे अंकिता ने भी इस बात का मुंह तोड़ जवाब दिया था।