इन दिनों टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है दरसल अभी कुछ वक़्त पहले ऐसी खबरें आई थी की दोनों का तलाक हो चूका है और वो दोनों एक दूसरे के साथ में नहीं है मगर यह सिर्फ अभी तक खबरें ही है क्यों की दोनों ने ही अभी तक इसपर अपना कोई बयान नहीं दिया है सानिया ने एक बार फिर से इंस्टग्राम पर एक पोस्ट को शेयर किया है जो की इस वक़्त वायरल हो रही है।
अब सानिया की इस पोस्ट को देख कर यह बात और ज़्यदा पक्की हो रही है की उन दोनों का तलाक हो गया है सानिया ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि ”आप रोशनी और अंधेरे से मिलकर बने इंसान हैं. जब आपका दिल भारी हो या ऐसा कुछ महसूस करे, तो जरूरी है कि आप खुद को ब्रेक देना सीखें. यदि आप कभी कमजोर भी महसूस करते हैं, तो उस वक्त बेहद जरूरी है कि आप खुद को बेहद प्यार करना सीखें है ”सानिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आप इंसान हैं. उजाले और अंधेरे से बने हैं. आप खुद से बेहद प्यार करें, जब आप थोड़ा नाजुक होने लगें. आप खुद को ब्रेक देना सीखें, तब जब आपका दिल भारी महसूस करता है.’’
आपको बता दे की सानिया-शोएब की शादी 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है जिसका अभी कुछ वक़्त पहले ही जन्मदिन था जिसको सानिया-शोएब ने साथ में मिलकर सेलेब्रट किया था और सानिया मिर्जा के भी अभी कुछ वक़्त पहले जन्मदिन था शोएब ने सानिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सानिया मिर्जा, मैं आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. आपका दिन खुशियों के साथ बीते.’ सानिया और शोएब का साथ में एक टॉक शो में भी काम कर रहे है अब इन सब चीज़ो को देख कर लोग भी यह सोच रहे है की आखिर उन दोनों के बिच में क्या चल रहा है।