टीवी के सबसे मशहूर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ जो की सालो से पसंद किया जा रहा है और तो इस शो में काम करने वाले हर किरदार को बहुत प्यार मिला है आज तक आज हम आपसे शो में अंगूरी भाभी के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के बारें में बात करने जा रहे है एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी वजह से वो कही विवादों में आ गई है बता दे की अभी दो दिन पहले मकर संक्रांति वाले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था उस वीडियो में उनसे एक गलती हो गई थी जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही है और एक्ट्रेस के बारें में बुरा बुरा बोल रहे है
View this post on Instagram
आपको बता दे की उस वीडियो में आखिर हुआ क्या था दरसल वो वीडियो में सूर्य देव की उपासना करती दिख रही हैं और उनके हाथ में तांबे के लोटे था उससे ही वो सूर्य भगवान को अर्घ्य दे रही थी जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की उन्होंने एक शूट ड्रेस पहनी हुई थी ब्लैक गॉगल भी पहने हुआ थे मगर यह गलती इतनी बड़ी नहीं हुई शुभांगी अत्रे जब सूर्य भगवान को जल अर्पित कर रही होती है तब मंत्र पढते वक़्त उनके चप्पल पहने हुआ होते है जिसकी वजह से लॉगो को उनपर बहुत गुस्सा आ जाता है
उसके बाद में उनके वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियां देते हुआ नज़र आ रहे थे एक यूजर ने लिखा की” कृपया आगे से चप्पल का ध्यान रहे ” अन्य यूजर ने लिखा की ”चप्पल उतरा देने से पैर गंदे नहीं हो जाते है ” तो एक ने लिखा की” केवल वीडियो बनाने के लिए भगवान का मज़ाक मत बनाया करो ” एक ने लिखा- चप्पल पहनकर सूर्य कि आराधना, दिमाग घुटनो में है? ऐसा ही कही लोगो ने कमेंट करते हुआ अपना गुस्सा दिखा रहे थे