Angoori Bhabhi उर्फ़ शुभांगी ने Makar Sankranti पर की इतनी बड़ी गलती, ट्रोल ने एक्ट्रेस को जमकर लगाई लताड़

टीवी के सबसे मशहूर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ जो की सालो से पसंद किया जा रहा है और तो इस शो में काम करने वाले हर किरदार को बहुत प्यार मिला है आज तक आज हम आपसे शो में अंगूरी भाभी के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के बारें में बात करने जा रहे है एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी वजह से वो कही विवादों में आ गई है बता दे की अभी दो दिन पहले मकर संक्रांति वाले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था उस वीडियो में उनसे एक गलती हो गई थी जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही है और एक्ट्रेस के बारें में बुरा बुरा बोल रहे है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi.A🦋 (@shubhangiaofficial)

आपको बता दे की उस वीडियो में आखिर हुआ क्या था दरसल वो वीडियो में सूर्य देव की उपासना करती दिख रही हैं और उनके हाथ में तांबे के लोटे था उससे ही वो सूर्य भगवान को अर्घ्य दे रही थी जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की उन्होंने एक शूट ड्रेस पहनी हुई थी ब्लैक गॉगल भी पहने हुआ थे मगर यह गलती इतनी बड़ी नहीं हुई शुभांगी अत्रे जब सूर्य भगवान को जल अर्पित कर रही होती है तब मंत्र पढते वक़्त उनके चप्पल पहने हुआ होते है जिसकी वजह से लॉगो को उनपर बहुत गुस्सा आ जाता है

 

उसके बाद में उनके वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियां देते हुआ नज़र आ रहे थे एक यूजर ने लिखा की” कृपया आगे से चप्पल का ध्यान रहे ” अन्य यूजर ने लिखा की ”चप्पल उतरा देने से पैर गंदे नहीं हो जाते है ” तो एक ने लिखा की” केवल वीडियो बनाने के लिए भगवान का मज़ाक मत बनाया करो ” एक ने लिखा- चप्पल पहनकर सूर्य कि आराधना, दिमाग घुटनो में है? ऐसा ही कही  लोगो ने कमेंट करते हुआ अपना गुस्सा दिखा रहे थे