जैसे की आप सबको मालूम ही है की अनंत अंबानी भारत के मशहूर और सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के बेटे हैं.जिनकी अब बहुत ही जल्दी राधिका मर्चेंट से शादी होने जा रही है अभी कुछ वक़्त पहले ही उन दोनों की एक बहुत ही ग्रैंड सगाई हुई थी मगर आपके दिमाग में यह सवाल जरूर होगा की आखिर राधिका मर्चेंट है कौन अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी कितनी रईस और उनके पास में कितनी संपत्ति है तो हम आपसे आज राधिका की संपत्ति के बारें में बात करने जा रहे है।
आपको बता दे की राधिका मर्चेंट ‘एनकोर हेल्थकेयर’ के सीईओ व दिग्गज बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं’ एनकोर हेल्थकेयर’ देश की एक बड़ी दवा निर्माण कंपनी है, जो की आप बहुत ही बड़ी कंपनी भी है राधिका मर्चेंट गुजरात की रहने वाली है और उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई मुंबई की दो अलग स्कूल से की थी न्होंने ‘न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय’ से राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की राधिका 2017 में बिक्री कार्यकारी के रूप में एक लक्ज़री हॉलीडे होम डेवलपर ‘Isprava Group’ में शामिल हुईं। Isprava को नादिर गोदरेज, आनंद पीरामल और ‘डाबर इंडिया’ के बर्मन परिवार का समर्थन प्राप्त है। इससे पहले, उन्होंने ‘इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन’ में भी इंटर्नशिप की थी राधिका एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी है राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए के बीच है और उनके पिता वीरेन मर्चेंट की कुल संपत्ति 755 करोड़ रुपए हैराधिका मर्चेंट की हाल ही में अनंत अंबानी के साथ सगाई हुई है। राधिका और अनंत की सगाई अंबानी आवास ‘एंटीलिया’ में 19 जनवरी 2023 को हुई थी और तभी से राधिका लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी बता दे की दोनों की शादी भी बहुत ही जल्दी होने वाली है।