इस किसान से खुश हो गये आनंद महिंद्रा, कर दी ट्रेक्टर देने की घोषणा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जो की सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और जिस तरह से वो लोगो की मदद करते है इसे ये पता चलता है की वो हमेशा से ही समाज के लिए काम करने की तरह सकारात्मक ही रहा है और इसकी तारीफ़ की जानी चाहिए पर वो उन्ही लोगो की मदद करते है जो की योग्य की करते है जो उनकी मदद का उपयोग करके कुछ बेहतर कर सकते ही या फिर अपनी ज़िन्दगी में कुछ बन सके और हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

लुंगी भुइयां जो कि कई सालो से कई किलोमीटर की नहर खोद रहे थे जिसे वो अपने खेत तक पानी ले जा सके और वो इस काम में कुछ हद तक कामयाब हो गए थे पर ऐसा करने में उन्होंने अपनी जिन्दगी के 30 साल लगा दिये और अब आनंद महिंद्रा इनसे खुश है इस सब के बारे में आनंद जी को ट्वीटर के जरिये पता लगा जब एक शख्स ने ट्वीट करते हुए उस आदमी की कहानी बताई।

 

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा “इनको ट्रेक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा. जैसा कि आप जानते है कि मेने ट्वीट किया है कि इनकी बनाई हुई नाहर ताजमहल और पिरामिड्स जितनी ही आकर्षक है और उन्होंने ट्रेक्टर गिफ्ट में देना हमारे लिए बड़ी ही गर्व की बात होगी” जिसके बड़े उन्होंने इस शख्स से से पूछते है कि इन तक कैसे पहुंचा जाए और जिस शख्स ने उनतक ये जानकारी पहुंचे उनका नाम रोहिन कुमार था।

आनंद जी ने जो कहा की वो इन मेहनती लोगो को कुछ दान में नही देना चाहते है बल्कि उनका सम्मान करना चाहते है उसकी वजह ये है की इन किसान लुंगी भुइया को अब एक ट्रेक्टर की बड़ी जरूरत थी जिसे वो नाहर से आ रहे पानी को अपने खेत में इस्तेमाल कर सके जो की वो पीछे 30 साल से करने की कोशिश कर रहे थे।