जब से रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट किया गया है तब से इस केस में ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम आए है जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था केस में अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आ चूका है और उनसे एनसीबी ने पूछताछ भी कर ली है जिसके बाद अब इस केस में दो और भी बड़े स्टार्स शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल का नाम के आने की अफवाह सामने आ रही है एनसीबी के एक अफसरों के अनुसार शाहरुख खान के घर अर्जुन रामपाल नशे लिया करते थे।
सूत्रों के अनुसार पेडलर्स के नमो की लिस्ट में चार बड़े ऐक्टर्स के नाम सामने आए है और वो चार स्टार्स है शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया और ऐसा भी कहा जा रहा है की शाहरुख को अर्जुन रामपाल ही नशे की वो चीजे दिया करते थे बता दे की दोनों स्टार्स ‘ओम शांति ओम’ और ‘रॉ. वन’ जैसी फिल्मो में एक साथ काम कर चुके है।
एनसीबी के एक ऑफिस जिन्होंने अपना नाम नहीं बताया है उनका कहना है की शाहरुख को अर्जुन ही सप्लाई करते थे डिनो किसे सप्लाई करते थे और इस बात का पता लगाना अभी बाकि है वैसे अब तक की खबरों में A, D, R और S के अक्षर वाले स्टार्स के नाम सामने आए है और ऐसा कहा जा रहा है की ये फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है।
एनसीबी के अफसर से कुछ सवाल जवाब भी किया गए थे और वो कुछ इस तरह थे
सवाल- किसने इन नामों के बारे एनसीबी को बताया?
अफसर का जवाब- पेडलर का एक सूत्र है। उसने बताया है कि शाहरुख खान के घर अर्जुन रामपाल ड्रग लेकर जाता है। जानकारी विश्वसनीय है मगर अभी उस आदमी से सीजर (जब्ती) होने का इंतजार करेंगे। जैसे ही और खुलासा होगा, टेक्निकल एविडेंस के आधार पर हम इन संदिग्ध ऐक्टर्स के खिलाफ कदम उठाएंगे।
सवाल- पेडलर का सूत्र कौन है, क्या नाम है उसका?
अफसर का जवाब- उसे रहने देते हैं न अभी, वह पैडलर का सूत्र तो बाहर का बंदा है। दो इंटेलिजेंस के इनपुट हैं, सूत्र कोई सेकंड क्लास आदमी नहीं है कि ऐसे ही आ गया और एनसीबी को बता रहा है। ये एक इंटरनैशनल एजेंसी के इनपुट हैं।
सवाल- यह पैडलर कौन है जिसे उसके सूत्र ने बोला है? डेविड या अनुज केसवानी वगैरह…
अफसर का जवाब- अभी ये सब तकनीकी तौर पर अनरिलेटेड है न। पेडलर डेविड अनरिलेटेड है। यह पूरी तरह से इंटेलिजेंस इनपुट वाला क्रेडिबल शख्स है जो पेडलर के कॉन्टेक्ट का बंदा है और अर्जुन रामपाल के साथ रहा है। हमारे पास कुछ विश्वसनीय प्रूफ है कि अर्जुन का शाहरुख से कनेक्शन है और डिनो मोरिया का किसी और के साथ है।
सवाल- डिनो मोरिया किसे सप्लाई करता था?
अफसर का जवाब- यह तो उन्हीं से पूछा जाएगा। वह ही बताएंगे कि वह किसे सप्लाई किया करते थे।
सवाल- इन सभी को एनसीबी कब तक समन भेजेगी?
अफसर का जवाब- इस मामले में समन नहीं होगा। सीधे बंदे उठेंगे, उसके बाद ही काम होगा।
सवाल- बंदा उठने का मतलब?
अफसर का जवाब- देखते हैं, अभी हम लोग काम कर रहे हैं।
सवाल- बाकी दीपिका, सारा, श्रद्धा वाले में क्या अपडेट है? इनको दोबारा समन जाएगा क्या?
अफसर का जवाब- अभी तो नहीं। कुछ और होने पर जा सकता है लेकिन अभी नहीं।
सवाल- आज फिर रिया-शौविक मामले में हाईकोर्ट का ऑर्डर आया।
अफसर का जवाब- शाम 6:30 बजे तक तो नहीं आया था।
सवाल- अभी दो नाम तो हैं लेकिन शाहरुख के साथ क्या करेंगे? उनका तो बहुत बड़ा नाम है।
अफसर का जवाब- इंटरनैशनल इंटेलिजेंस से इनपुट तो मिल गया है उनको लेकर। अब आगे कैसे, क्या होगा, उस पर एनसीबी तैयारी कर रही है।