भोपाल की गलियों में चाट का मजा लेती नजर आईं अमिताभ बच्चन की पोती

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का परिवार जो की अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में ही बना हुआ रहता है इस बार चर्चा में बिग बी की नातिन नव्या नवेली आई है जिनकी सादगी की सोशल मीडिया पर खूब तरीव की जा रही है दरसल वो अपनी नानी के साथ भोपाल आई हुई है जहा पर वो खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही है नव्या पुराने भोपाल में स्ट्रीट फूड को लुत्फ उठाती नजर आ रही है नव्या की भोपाल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।

आपको बता दे की नव्या ने यह तस्वीरों को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है नव्या भोपाल में सड़क किनारे लगी चाट-पकौड़ी की दुकानों पर चाट खा रही हैं, फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘भोपाल.’ नव्या की इन फोटोज को जैसे ही फैंस ने देखा तो उन्हें नव्या की सादगी भा गई और वो नव्या की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करने लगे है नव्या फोटोज में सिंपल से लुक में नजर आईं. फोटो में नव्या व्हाइट कलर की जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट और उसके ऊपर ब्लैक कलर का स्वेटर पहना हुआ है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

नव्या को भोपाल में आना बहुत ही ज़्यदा पसंद है दरसल जया बच्चन भोपाल की रहने वाली हैं और इस लिहाज के नव्या की नानी का घर भोपाल में ही हैवो अपनी नानी के साथ में भोपाल गई है बता दे की वो नवरात्रि के वक़्त भी वह पर गए थे तब जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया की नातिन नव्या नंदा भी साथ थीं। इनके साथ ही जया बच्चन की मां इंदु भादुड़ी भी मौजूद थी।