हाल ही में कोरोना से जंग जीते कर अपने घर आ चुके है और उन्हें शूटिंग्स भी शुरू कर दी हैं वैसे बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों को उनके घर में आए एक सदस्य के बारे में जानकारी दीं है बता दे की उन्होंने नई लग्जरी मर्सिडीज एस-क्लास कार खरीदी है जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इन फोटोज में अमित जी भी नजर आ रहे है वैसे वो अपनी नई कार को खरीद कर खुश है पर सोशल मीडिया पर लोग उनकी नई कार पर काफी नाराज़गी दिखा रहे है।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम लेकर उन्हें सलाह दे डाली है और साथ ही उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है हाल ही में जब उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने सदी के महानायक को उन्हें जमकर सुनाया यूजर ने लिखा “इतना ही पैसा था तो डोनेट कर देते, पैसा लेकर ऊपर थोड़ी जाओगे” एक लिखता है “क्या शो ऑफ है कर रहा है” और लिखता है “ये महानायक बनते हैं और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट तक नहीं लिखते”
लोगो ने तो अमित जी को सोनू का नाम लेकर उन्हें पाठ पढ़ाया एक आदमी ने कहा “अभी भी एक बच्चे की तरह नई कार खरीदकर खुश हो रहे हैं. बड़े हो जाओ बॉस, कुछ सार्थक करो. सोनू सूद ने लोगों की मदद करने में करोड़ों खर्च कर रहे हैं और अमिताभ एक कार पर एक करोड़ खर्च करते हैं’. एक अन्य ने लिखा- ‘अगर ज़िंदगी आपको स्टार बनाती है तो सोनू सूद की तरह बन जाइए, इनकी तरह नहीं”
जानकारी के लिए बता दे की अमित जी ने जो कार खरीदी है वो वो कार 1 सिंतबर यानी के मंगलवार को भारत में लॉन्च हुईं है और इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपये है और इस का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है वैसे बच्चन परिवार के पास पहले से ही कई कार है जैसे की रोल्स रॉयस स कार का नंबर MH02FJ4041 है कुल योग 11 होता है और अमित जी 11 को अपना लकी नंबर मानते हैं. उनका जन्मदिन 11 अक्टूबर है।