टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो की सालो से दर्शकों के दिलो पर राज करा आ रहा है उस शो का कर एक किरदार दर्शकों के दिल में एक अपनी अलग जगह बनाई है तो आज हम आपसे उस शो के एक किरदार कोमल भाभी के बारें में कुछ बातें करने जा रहे है जो जिनका असला ज़िन्दगी में नाम अंबिका रंजंकर हैं. सायद उनका यह नाम अपने पहली बड़ी ही सुना होगा क्यों की शो में तो अपने इनको कोमल हाथी के नाम से ही सुना होगा इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसको देख कर आप सबको भी बहुत हैरानी होगी बता दे की यह उस वक़्त की तस्वीर है जब कोमल भाभी कॉलेज जाया करती थी बता दे की कोमल अपने कॉलेज के दिनों में काफी दुबली पतली हुआ करती थी जब उनकी यह तस्वीर देखेंगे तो आप भी हैरान हो जाने वाले है क्यों की उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है.
आपको बता दे की उस तस्वीर में अंबिका सलवार कमीज में सिर पर दुपट्टा रखे नजर आ रही थी और तस्वीर में बी वो बहुत अलग लग रही है यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट की थी और उसके साथ में उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा था ‘फ्लैशबैक, सिनोनिम्स, स्मरण, स्मृति, यादें और राहत. जब मैं कॉलेज में थी, मेरा मीठीबाई कॉलेज. बहुत सारी यादें हैं. मस्ती, दोस्त, इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिताएं, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ विजेताओं का नाम, मशहूर हरीभाई की कटिंग चाय, वडापाव, ब्रेड सांभर’. इसके अलावा वो ‘मुझे इस बात की खुशी है कि हम लोग आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपनी जिंदगी में बहुत कुछ अच्छा कर रहे हैं’.
View this post on Instagram
जब उनके फंस ने उनकी यह तस्वीर देखि तब उनको भी बहुत हैरानी हुई की वो ऐसी दिखती थी पहले अंबिका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है और साथ में हजारो लोगो ने उनकी इस तवीर को पसंद भी किया था और कमेंट क्र के अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी थी लोगो ने कुछ इस तरह ने कमेंट किये थे ‘ये किस साल की फोटो है, क्योंकि इसमें आप बिल्कुल अपनी छोटी बहन की तरह लग रही हैं’. इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा ‘आप बहुत ही यंग लग रही हैं’, तो वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘लग ही नहीं रहे कि आप हो’. हमको भी यह देख के बहुत हैरानी हुई थी हमको तो उनको पहचान पना भी मुश्किल हो रहा था