बेटे अनंत अंबानी से भतीजे अनमोल तक, इन बेशकीमती गाड़ियों से चलते हैं मुकेश अंबानी के बच्चे

दुनिया के 5वे और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी वैसे वो तो जमीन से जुड़े हुए इंसान है पर उनके बच्चे और उनका परिवार काफी मॉर्डन है साथ ही वो उनके कई महंगे शोक भी है जैसे की उनकीं कार जो की कैफ लुक्सुरिओउस और महँगी है तो आज हम आपको एशिया के सबसे अमीर परिवार के बच्चे किन गाड़ियों के मालिक हैं

नीता अंबानी के साथ आकाश अंबानी और उनकी बेंटले बेंटाग्या जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ है।

रेंज रोवर ड्राइव करते अनंत अंबानी और इस कार की कीमत है 3.5 करोड़।

अनंत अंबानी के पास जहां सफेद रेंज रोवर है तो वही उनके भाई आकाश अंबानी काली रेंज रोवर से चलते हैं।

Mercedes Benz G63 AMG जो की अनंत अंबानी पास है।

आकाश,अनंत औऱ ईशा अंबानी जिस कार में बैठे है वो W221 Mercedes Benz S-Class है

वैसे अंबानी परिवार के पास ढाई करोड़ की हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बीएमडब्लू i8 भी है।

BMW 760 Li की सवारी करते अनंत और आकाश अंबानी। इस कार की कीमत करीब 8 कोरड़ है साथ ही ये बुलेट प्रूफ है।

मुकेश के भतीजे औऱ अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल के पास भी कई लुक्सुरिओउस कार है उनमे से एक है W222 Mercedes Benz S-Class जिसकी कीमत 1 से 2 करोड़ है ।