साउथ के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन ने इस साल मकर संक्रांति का त्योहार खूब धूम धाम से मनाया है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आया है इस ख़ास मोके पर साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने भी मकर संक्रांति के मौके पर लड्डू बनाए जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे आप देख सकते है की मां-बेटी मिलकर संक्रांति के लड्डू बना रहे होते है और काफी खुश भी नजर आ रहे होते है ।
अल्लू अर्जुन की बीवी स्नेहा ने इस वीडियो को इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ”यह त्योहार का समय है या जैसा कि अरहा कहती हैं कि इनका ‘लड्डू’ का समय. इस साल संक्रांति पर, अरहा पहली बार सुन्नुंदलु बनाने में मेरा साथ दे रही है, जो परंपरा और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है. मेरे परिवार की ओर से आपको संक्रांति की शुभकामनाएं.’’वीडियो में अल्लु अर्जुन की पत्नी स्नेहा जहां ब्राउन सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनकी बेटी अरहा ने पिंक सूट पहना हुआ है। लड्डू बनाते समय मां-बेटी की स्माइल बेहद क्यूट लग रही है।
View this post on Instagram
बता दें की Allu Arjun की बेटी अरहा भी अपने पिता की तरह टैलेंटेड हैं वह भी जल्दी फिल्मों में अपना डेब्यू देने को तैयार है. इस स्टार किड्स को देखकर एहसास नहीं होता यह पहली बार एक्टिंग करने वाली हैं.बता दें कि अल्लु अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी शादी के तीन साल बाद अप्रैल, 2014 में अल्लु अर्जुन पहली बार पापा बने थे। उनके घर बेटे अल्लू अयान का जन्म हुआ। इसके दो साल बाद यानी 2016 में अर्जुन दूसरी बार पापा बने और इस बार उनके घर में बेटी अल्लु अरहा का जन्म हुआ था अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ में अक्सर वक़्त बिताते रहते है।